पी. एन.  दास कॉलेज की स्थापना 20 अगस्त 1962 में प्रियनाथ दास के नाम से हुई थी। पठन -पाठन के रूप में कई  विषयों को चुना गया। लेकिन जब बात हिन्दी की आती है तो कॉलेज में हिन्दी विषय का पठन-पाठन की शुरुआत 2003 में  हुई। सर्वप्रथम हिन्दी विभाग में पठन-पाठन को संचालित करने के लिए अस्थायी पद के लिए डॉ. रमेश यादव की नियुक्ति हुई थी । जब पश्चिम बंग कॉलेज सर्विस कमीशन ने स्थायी पद की प्रक्रिया शुरू की तो इस स्थायी पद पर सहायक प्राध्यापक के रूप श्री अजय कुमार चौधरी ने इस विभाग का कार्यभार 8 अप्रैल, 2010 को ग्रहण किया । सात सालों के अपनी बहुमूल्य सेवा देने के पश्चात  डॉ. रमेश यादव स्थायी पद पर किसी अन्य कॉलेज में नियुक्त होकर स्थानतरित हो गए । 2010 से लेकर अब तक प्रो. अजय कुमार चौधरी इस विभाग के विकास के लिए अनवरत प्रयासरत है ।