With trusted customers & individuals
With convenience & control
Without confusion
यह ऍप आपको अपने मोबाइल के जरिये आपके निजी लेन-देन का रिकॉर्ड रखने में मदत करता है. पारंपरिक रूप से आप अपने भरोसेमंद लोगो के साथ लेन-देन करते है, उसी तरह यह ऍप आपको अपने भरोसेमंद लोगो के साथ कनेक्शन बनाने की सुविधा देता है. कनेक्शन सेटअप के समय आपने प्रत्याशित की हुई "उधार देने रक़म" तक ही आपके कनेक्शन को आप उधर दे पाएंगे। इसी तरह आपके उधार लेने की सिमा आपके कनेक्शंस तय करते है. यह एक स्वाभाविक ऍप है जिसके जरिये आप अपने लेन-देन के बारें में नियंत्रण पाएंगे। भारतीय व्यवस्था में हम विश्वास के आधार पर एक दूसरे के साथ निजी तौर पर लेन-देन करते है और कहते है "दे दूंगा ना". गैर-जिम्मेदार वित्तीय व्यवहार पर अंकुश लाने की मंशा यह एप्प रखता है. इसलिए जब भी उधार देना हो, इस ऍप के जरिये रिकॉर्ड किजिये।
इस ऍप में आप और एक सुविधा पाएंगे - कुपन्स। इसके जरिये आप अपने मित्रों को या बच्चों को आपके कनेक्शंस के ऊपर कूपन्स इशू कर सकते है. आपके बच्चों या मित्रों ने किया हुआ खर्च आपके खाते में लिखा जाएगा। यह फीचर बच्चों से पैसे के गलत इस्तेमाल पर नियंत्रण लाने के लिए उपयोगी है. दिया हुआ कूपन सिर्फ दिए हुए कनेक्शन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे की फल/जूस की दुकान। इसलिए जब भी पैसे के गैरव्यवहार की आशंका हो, कूपन इशू किजिये!