Thanks for Visiting my channel
नोट: इस पोस्ट के बिलकुल अंत से आप PDF Fils Download कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दूँ, PDF में प्रदान किये गए Question और इस पोस्ट में प्रदान किये गए CCC Libreoffice Question अलग अलग हैं। इसलिए यहां पर प्रदान किये गए Questions को भी जरूर पढ़ें।
Q. 1. LibreOffice writer डॉक्यूमेंट में सामान्यता मार्जिन क्या होता है?
a) .5
b) 0
c) 1.5
d) 1
Ans : d)
Q. 2. LibreOffice Writer के किस मेनू में मेल मर्ज या लेटर विजार्ड पाया जाता है?
a) फॉरमैट
b) फाइल
c) टूल्स
d) इंसर्ट
Ans : c)
Q. 3. LibreOffice Writer में डिफॉल्ट फोंट साइज कितना होता है?
a) 10
b) 12
c) 15
d) 6
Ans : b)
Q. 4. LibreOffice writer में प्रिंट प्रीव्यू के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
a) Ctrl + O
b) Ctrl + Shift + P
c) Ctrl + F2
d) Ctrl + Shift + O
Ans : d)
Q. 5. लिब्रा ऑफिस राइटर में न्यू स्टाइल के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Shift + F12
b) Ctrl + F11
c) Ctrl + Shift + F11
d) Shift + F11
Ans : d)
Q. 6. LibreOffice Writer में नए डॉक्यूमेंट बनाने की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + shift + N
c) Shift + N
d) None
Ans : a)
Q. 7. LibreOffice writer को बंद करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl + W
b) Ctrl + Q
c) Ctrl + Shift + C
d) None
Ans : a)
Q. 8. राइटर में प्रिंट प्रीव्यू के लिए शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl+F2
b) Ctrl + Shift + O
c) Ctrl + shift + P
d) Ctrl + P
Ans : b)
Q. 9. Libreoffice Writer में रेडो करने की शॉर्टकट कुंजी है?
a) Ctrl + Z
b) Ctrl + Y
c) Ctrl + R
d) Ctrl + Shift + R
Ans : b)
Q. 10. Libreoffice writer डबल अंडर-लाइन की शॉर्टकट की है?
a) Ctrl +Shift +D
b) Ctrl + Shift + U
c) Ctrl + U
d) Ctrl + D
Ans : d)
Q. 11. LibreOffice राइटर में Manage template की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl + T
b) Ctrl + shift + N
c) Shift + N
d) None
Ans : b)
Q. 12. LibreOffice writer ने न्यूनतम Zoom कितना प्रतिशत तक कर सकते हैं?
a) 20
b) 10
c) 5
d) 15
Ans : a)
Q. 13. LibreOffice Writer मैं अधिकतम फोंट साइज कितना हो सकता है?
a) 72
b) 96
c) 70
d) 90
Ans : b)
Q. 14. LibreOffice writer मैं सुपर स्क्रिप्ट की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + P
b) Ctrl + Shift + B
c) Ctrl + Shift + S
d) None
Ans : a)
Q. 15. कट कॉपी और पेस्ट जैसे कमांड किस मेनू में पाए जाते हैं?
a) Edit
b) View
c) Insert
d) File
Ans : a)
Q. 16. LibreOffice writer फोंट साइज इंक्रीज करने की शॉर्टकट की क्या है?
a) Ctrl + ]
b) Ctrl + }
c) Ctrl + [
d) a & b both
Ans : d)
Q. 17. LibreOffice writer में ऑटोटेक्स्ट के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl + F3
b) Ctrl + F2
c) Ctrl + F4
d) None
Ans : b)
Q. 18. LibreOffice writer मैं Save as करने की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl + Shift + S
b) Ctrl + S
c) F12
d) None
Ans : a)
Q. 19. LibreOffice writer मैं footnote कहां पर स्थित होता है?
a) पेज के नीचे
b) पेज के ऊपर
c) डॉक्यूमेंट के सबसे नीचे
d) डॉक्यूमेंट के सबसे ऊपर
Ans : a)
Q. 20. LibreOffice राइटर में ऑटोमेटिक स्पेलिंग चेक करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
a) Shift + F7
b) Ctrl + F7
c) F7
d) Ctrl + shift + F7
Ans : a)
Q. 21. LibreOffice राइटर में Heading 3 के लिए शॉर्टकट कुंजी है?
a) Ctrl + 1
b) Ctrl + 2
c) Ctrl + Shift + 3
d) Ctrl + 3
Ans : d)
Q. 22. LibreOffice writer में बाय डिफॉल्ट लाइन स्पेसिंग कितनी होती है?
a) 1
b) 1.5
c) 2
d) 2.5
Ans : a)
Q. 23. LibreOffice writer में डबल अंडरलाइन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?
a) Ctrl + shift + D
b) Ctrl + D
c) Ctrl + U
d) Ctrl + shift + U
Ans : b)
Q. 24. LibreOffice writer में टेबल इंसर्ट करने की शॉर्टकट कुंजी है?
a) Ctrl + F2
b) Ctrl + F12
c) Ctrl + F1
d) Ctrl + F10
Ans : b)
Q. 25. LibreOffice writer मैं बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन जैसे कमांड किस मेनू में पाए जाते हैं?
a) Style
b) Format
c) Edit
d) Insert
Ans : b)
Q. 26. LibreOffice writer में पेज ब्रेक करने की शॉर्टकट की क्या है?
a) Ctrl + Enter
b) Shift + Enter
c) Enter
d) Ctrl + shift + Enter
Ans : a)
Q. 27. LibreOffice writer में बुलेट लिस्ट जोड़ने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Shift + F12
b) F12
c) Ctrl + F12
d) None
Ans : a)
Q. 28. LibreOffice writer की डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
a) .odt
b) .ods
c) .odp
d) .docx
Ans : a)
Q. 29. सुपरस्क्रिप्ट सब्सक्रिप्ट दोनों सामान करैक्टर की तुलना में बड़े दिखाई देते हैं?
a) True
b) False
Ans : b)
Q. 30. LibreOffice writer मैं स्टेटस बार को हटाया जा सकता है?
a) True
b) False
Ans : a)
Q. 31. LibreOffice writer एक ओपन सोर्स सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
a) True
b) False
Ans : b)
Q. 32. LibreOffice Writer और एमएस ऑफिस दोनों में Ctrl + F का समान कार्य होता है?
a) True
b) False
Ans : a)
Q. 33. LibreOffice Writer में सामान्यता लैंडस्केप होता है?
a) True
b) False
Ans : b)
Q. 34. LibreOffice writer डॉक्यूमेंट को हम doc, docx, xml जैसे फाइलों में सेव नहीं कर सकते क्योंकि यह ओपन सोर्स होता है?
a) True
b) False
Ans : b)
Libreoffice Questions for CCC Exam
उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा प्रदान किये गए CCC Libreoffice Online Test आपको पसंद आये होगें।
अगर आपको CCC Libreoffice Online Test के Questions अच्छे लगे तो, इनको अपने तक सिमित न रखें।
अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
अगर आप इन Libreoffice CCC Questions (Libreoffice Online Test) को अपने दोस्तों के साथ शेयर करोगे तो इसमें आपको भी फ़ायदा ही हैं। 😊
अगर आपने शेयर कर दिया तो, आपका दोस्त 👫 आपको ये तो जरूर बोलेगे की, "अगर तुम मुझे वो LibreOffice के Questions शेयर नहीं करते तो में फ़ैल हो जाता।"
तो, मेरे प्यारे सीसीसी दोस्तों !! 😉
अपने दोस्तों के दिलों💝 जगह बनाने के लिए LibreOffice CCC Online Test in Hindi जरूर शेयर करें।
और हाँ !
नीचे Comment Box खाली पड़ा आपका इंतजार कर रहा हैं।
कृपया करके उसमे भी दो लाइनें लिख दीजिये ना ....😋
"Best Website for CCC Students" -✌
Next CCC Exam Special Practice Set : 👉Click here!👈