बिजनोर हज 2026 ओफिशियल ग्रुप ज्वाइन करें
हज कमेटी ने ऐलान किया है कि कोविड-19 की जो भी आपने वैक्सीन लगवाई है उसकी जानकारी आप लोगों को हज वैक्सीनेशन के वक्त मिलने वाली मेडिकल हेल्थ बुक में लिखना है
बस खाली लिखना है
उसका सर्टिफिकेट वहां जमा नहीं होगा
उसको अपने पास रखे रहिए
कोविड -19 की डोज लगवाई थी बस वह तारीख और दिन लिखना होगा बस
एक डोज लगवाई थी तब भी लिख दीजिए दो लगवाई थी तब भी लिख दीजिए और तीनों लगवाई थी तब भी लिख दीजिए बस खाली लिखना है कम से कम एक डोज की जानकारी देना जरूरी है
और अगर आपके पास उसकी जानकारी नहीं है तो आप अपने किसी फैमिली डॉक्टर के पास जाकर के उनके पर्चे पर कोविड-19 का चेकअप लिखवा लीजिए और किसी भी पैथोलॉजी में जाकर के चेक करवा लीजिए और उसकी रिपोर्ट डॉक्टर को दिखा करके डॉक्टर के पर्चे पर लिखवा लीजिए और डॉक्टर का पर्चा और रिपोर्ट अपने साथ रखिए
जब कैंप लगेगा और आप हज टीका यानी कि हज वैक्सीनेशन करवाने जाएंगे तब आप उनको दिखाइएगा आगे की जानकारी वही देंगे आपको
In shāʾ Allāh - إن شاء الله