यदि आप अपना या अपने परिवार का राशन कार्ड देखना चाहते है अब यह बहुत ही आसान कार्य हैl इसके लिए आप को कही जाने की जरुरत नही हैंl आप अपने मोबाइल से सिर्फ कुछ ही सेकंड्स में राशन कार्ड सूची, या राशन कार्ड देख सकते हैंl इसके लिए आप निचे दिए गये आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे l
बेहतर जानकरी के लिए कृपया धैर्य पूर्वक सभी चरणों को पढ़ें
1- जैसे ही आप हमारा ऐप खोलेंगे, आपको सबसे ऊपर बिहार राशन कार्ड की सूची देखने के लिए दो बटन मिलेंगे: "सर्वर 1" और "सर्वर 2"। कभी-कभी, अधिक लोड या तकनीकी खराबी के कारण, एक सर्वर काम नहीं कर सकता है। इसलिए, आपकी सुविधा के लिए, हमने दो बटन प्रदान किए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से किसी भी बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
2- अपने जिलें का चयन करें :
अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको अपना जिला चुनना होगा। जहाँ पर "ALL" लिखा हुआ होगा, आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको बिहार के सभी जिलों के नाम दिखेंगे। उनमें से आप अपने जिले पर क्लिक करें।
3- अपने क्षेत्र का चयन करें:
अपने जिले पर क्लिक करते ही एक नई स्क्रीन खुलेगी। इस स्क्रीन पर आपको जिले के राशन कार्डों से संबंधित कई जानकारियां मिलेंगी, जैसे:
ग्रामीण क्षेत्र: राशन कार्डों की संख्या
शहरी क्षेत्र: राशन कार्डों की संख्या
PHH कार्ड: राशन कार्डों की संख्या
सदस्यों की संख्या: सभी राशन कार्डों में सदस्यों की कुल संख्या - आदि
ध्यान दें:
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, तो "ग्रामीण" के नीचे दिख रही संख्या पर क्लिक करें।
यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं, तो "शहरी" के नीचे दिख रही संख्या पर क्लिक करें।
4- अपने ब्लाक का चयन करें:
अब आप के सामने आप के जिले के ब्लाक (विकास खंड) के नाम आयेंगे, आप का गाँव या ग्राम पंचायत जिस भी ब्लाक कर अंतर्गत आते हो आप को उस पर क्लिक करना है.
5- अपनी पंचायत का चयन करें-
अब आप के सामने आप के ब्लाक या जिस भी ब्लाक को आप ने पूर्व चरण में चुना था, उस ब्लाक के पंचायतों के नाम आयेंगेl आप अपने पंचायत या जिस भी पंचायत की राशन कार्ड सूची देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
6- अपने गाँव का चयन करें :
इस चरण में आप को आप की पंचायत के अंतर्गत आने वाले गाँव के नाम दिखेंगे l इनमे से आप जिस गाँव की राशन कार्ड सूची देखना चाहते है उस पर क्लिक करें l
7- अपना राशन कार्ड देखें:
गाँव का चयन करने के बाद आप के सामने आप के गाँव के पूरी राशन कार्ड सूची खुल के आ जाएगी, अब इनमे से आप को अपना नाम या जिस भी कार्डधारक का राशन कार्ड आप देखना चाहें, उस नाम के सामने दिए गये राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंl
8- अब आप के सामने आप का राशन कार्ड खुल के आ जायेगा, इस में आप अपने राशन कार्ड के सदस्यों के
tt