सोसाइटी एक पंजीकृत संस्था है एवं इसके द्वारा विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य संपन्न किये जाते हैं, जो कि निम्नानुसार हैं :
1. राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के पूर्व छात्रों के मध्य समन्वय स्थापित करना
2. सरकारी योजनाओं में तकनीकी सहभागिता सुनिश्चित करना
3. वर्तमान छात्रों एवं पूर्व छात्रों के मध्य तकनीकी सूचनाओं का आदान प्रदान
4. संस्थान के विद्यार्थियों हेतु तकनीकी कार्यशालाओं का आयोजन
5. शिक्षा निधि कोष के अंतर्गत जरूरतमंद व प्रतिभावान छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आपसे अनुरोध है की समिति के आयोजनों एवं उपरोक्त कार्यो हेतु भी यथासंभव सहयोग करे |
उपरोक्त के अतिरिक्त कुछ विशिष्ट दानदाताओं ने निम्न सहयोग किया है :
श्री जयभगवान गोयल, विभिन्न विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की है |
श्री विकास पांधी व श्री मुकेश जी त्रिनेत्र ने प्रतिवर्ष एक जरूरतमंद विद्यार्थी को शिक्षण शुल्क देने की घोषणा की है |
श्री विनोद कुमार, 1996 बैच (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) ने 1,21000 (एक लाख इक्कीस हजार रूपये) का सहयोग प्रदान किया है | उक्त सहयोग महाविद्यालय हेतु 100 कुर्सियों एवं प्रोजेक्टर बाबत किया है |