SANGAM-FRANKLIN STARTALK HINDI 2018 INTRO BY Program Director: Ashok Ojha
Hindi Sangam Foundation Program Video 2018
हिंदी संगम फ़ाउंडेशन, अमेरिका और भारत सेवाश्रम संघ, न्यू जर्सी, के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस समारोह, सितम्बर 30, 2018: समारोह का मुख्य उद्देश्य हिंदी शिक्षार्थी माता पिता को हिंदी शिक्षा के महत्व से परिचित कराना और स्टारटॉक कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था ताकि वे समाज में अधिक से अधिक हिंदी संवाद कर सकें। आज के कार्यक्रम में बच्चों ने हिंदी गीत- नृत्य प्रस्तुत किए और अपनी मनपसंद कहानियाँ कहीं। संगम-फ़्रैंक्लिन स्टारटॉक में सांस्कृतिक गतिविधियों की संयोजिका अखिला शेखर ने समारोह का संचालन किया, और योग एवं कलात्मक गतिविधियों की प्रभारी मैयनु ने भाषा शिक्षण में कला-संस्कृति के प्रयोग पर प्रकाश डाला। हिंदी संगम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष और स्टारटॉक निदेशक अशोक ओझा ने उपस्थित माता पिता से अनुरोध किया कि बच्चों को हिंदी भाषा और संस्कृति से जोड़े रखने के लिए जब भी अवसर मिले बोलने, पढ़ने, और लिखने के लिए प्रेरित करें। मैंने हिंदी दिवस के आयोजन को इसलिए महत्वपूर्ण बतायाकि इससे जीवन के हर क्षेत्र में हिंदी का प्रयोग करने के लिए प्रेरणा मिलती है।