केंद्रीय हिंदी संस्थान के मैसूरु केंद्र एवं भारतीय भाषा संस्थान, मैसूरु के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी
पूर्ण शोध-पत्र के आधार पर चयनित प्रतिभागियों का यात्रा-व्यय नियमानुसार आयोजक संस्थाओं द्वारा वहन किया जाएगा, साथ ही ससमय पंजीकृत प्रपत्र-प्रस्तोताओं को संगोष्ठी के दौरान ठहरने की व्यवस्था भारतीय भाषा संस्थान के परिसर में होगी। शेष विवरण यथासमय अद्यतित किया जाएगा।