अरावली के घोसले में, हिमालय की छाया में, रीयल संस्था, क्रिया योग गुरुजनों की सेवा में जुटी हुई है। बाबाजी महाराज से लेकर परमहंस हरिहरानन्द तक, यह संस्था समाज सेवा कर रही है, इन महान् व्यक्तित्वों के आदर्शों पर।