मुख्य बिंदु
तकनीकी हिन्दी संगोष्ठी 2024 से संबंधित मुख्य तिथियां-
आलेख अपलोड करने की समय सीमा - 31 अक्टूबर 2024 10 नवंबर 2024 तक (संशोधित दिनांक)
प्रतिभागियों को आलेख चयन संबंधित सूचना - 07 नवंबर 2024 (संशोधित तिथि के पश्चात प्राप्त आलेखों का 15 नवंबर 2024 तक)
चयनित आलेखों के लिए पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 15 नवंबर 2024
संगोष्ठी में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी कृपया निम्नदर्शित पंजीकरण फ़ॉर्म के माध्यम से आलेख अपलोड की समय सीमा के अंतर्गत अपना आलेख भेजें -
https://forms.gle/4M3mdDNVWsonCALz9
सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे अपना पंजीकरण कराएं और सेमिनार में भाग लेने के लिए अपनी यात्रा की व्यवस्था करें।
जिन प्रतिभागियों ने एक से अधिक आलेख प्रस्तुत किए हैं वे सिर्फ एक ही बार अपना पंजीकरण शुल्क अदा करें ।
संगोष्ठी पंजीकरण शुल्क
छात्र / प्रशिक्षु - रू. 250
संस्थानों के स्टाफ सदस्य - रू. 500
संकाय सदस्य / वैज्ञानिक / अभियंता - रू. 1000
चयनित आलेखों के प्रतिभागियों हेतु दिशानिर्देश
I. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों और कार्मिकों के चयनित आलेखों के लिए
1. यदि आपका आलेख अंतरिम के रूप में चुन लिया गया है, जिसकी सूचना आपको ईमेल द्वारा प्रदान कर दी गई है तो आपसे अनुरोध है कि आप लिंक https://form.qfixonline.com/iitjths से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें ।
2. प्रतिभागियों के लिए संगोष्ठी के दिन जलपान, दोपहर भोजन, रात्रि भोजन की व्यवस्था संगोष्ठी आयोजन समिति द्वारा की जायेगी ।
3. प्रतिभागी को संगोष्ठी में अपना प्रस्तुतिकरण पीपीटी द्वारा देना होगा, अत: आपसे निवेदन है कि इमेल द्वारा प्रजेंटेशन भिजवा दें अथवा साथ लेकर आने का कष्ट करें ।
II. अन्य संस्थानों के छात्रों एवं कार्मिकों के चयनित आलेखों के लिए
प्रतिभागियों को अपने आवागमन हेतु रेल/बस/हवाई जहाज के किराये की व्यवस्था स्वयं करनी होगी । संस्थान एवं आयोजन समिति द्वारा संस्थान से कोई प्रतिपूर्ति नहीं दी जाएगी । स्टेशन एवं हवाई अड्डे से संस्थान परिसर तक प्रतिभागी को स्वयं भुगतान करके टैक्सी या रिक्शा से आवागमन करना होगा ।
यदि आपका आलेख अंतरिम के रूप में चुन लिया गया है, जिसकी सूचना आपको ईमेल द्वारा प्रदान कर दी गई है तो आपसे अनुरोध है कि आप लिंकhttps://form.qfixonline.com/iitjths से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें ।
आवास व्यवस्था - संस्थान द्वारा प्रतिभागियों के लिए संगोष्ठी आयोजन तिथि की रात्रि में ठहरने की व्यवस्था संस्थान के छात्रावास में साझाकरण आवास (sharing basis) के आधार पर की जायेगी।
प्रतिभागियों के लिए संगोष्ठी के दिन जलपान, दोपहर भोजन, रात्रि भोजन की व्यवस्था संगोष्ठी आयोजन समिति द्वारा की जायेगी ।
प्रतिभागी को संगोष्ठी में अपना प्रस्तुतिकरण पीपीटी द्वारा देना होगा, अत: आपसे निवेदन है कि इमेल द्वारा प्रजेंटेशन भिजवा दें अथवा साथ लेकर आने का कष्ट करें ।
आपके आवागमन संबंधित विवरण की जानकारी संलग्न गूगल फॉर्म द्वारा भिजवाने का कष्ट करें –https://forms.gle/ZZudBgxxh1ChnTrKA
यदि कोई प्रतिभागी इसके आतिरिक्त अन्य दिवस पर आवास सुविधा चाहता है तो कक्ष की उपलब्धता के आधार पर कमरा बुक किया जायेगा जिसका भोजन सहित शुल्क प्रतिभागी द्वारा देय होगा ।
प्रतिभागी निम्नलिखित खाते में भुगतान कर सकता है-
खाता संख्या - 38448045180
नाम - IIT Jodhpur Hostel Receipts and Fine Accounts
बैंक - SBI IIT Jodhpur
IFSC Code - SBIN0014892
UPI ID - 38448045180@sbi
दर्शकों के रूप में पंजीकृत व्यक्तियों के लिए छात्रावास में कोई आवास उपलब्ध नहीं है। कृपया अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करें।
जिन प्रतिभागियों ने एक से अधिक आलेख प्रस्तुत किए हैं वे सिर्फ एक ही बार अपना पंजीकरण शुल्क अदा करें ।
नोट-
दर्शक अथवा श्रोता के रूप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए भी पंजीकरण शुल्क भुगतान करना अनिवार्य है जिसकी सीमित सीटें हैं ।
दर्शकों के रूप में वे प्रतिभागी भी भाग ले सकते हैं जिनके संस्थान के अन्य छात्रों, संकाय सदस्यों, कार्मिकों इत्यादि ने अपना आलेख प्रस्तुत किया है अथवा वे सह-लेखक के रूप में भाग ले रहे हैं।
छात्रावास में आवास उपलब्धता के आधार पर दिया जाएगा जिसका शुल्क पंजीकरण के अतिरिक्त अदा करना होगा ।
कृपया पंजीकरण शुल्क भरने से पहले सीटों की उपलब्धता संबंधित जानकारी के लिए ths2024@iitj.ac.in पर अपने संस्थान/कार्यालय के विवरण एव पहचान पत्र के साथ संपर्क करें।
ईमेल द्वारा पुष्टि के पश्चात ही शुल्क का भुगतान करें एवं इसी इमेल पर पावती भिजवायें ।