संगोष्ठी का विवरण
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तकनीकी हिंदी संगोष्ठी का आयोजन 02 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है । संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों में हो रहे तकनीकी नवाचारों को हिंदी भाषा में सरल एवं रुचिकर पाठ्य के माध्यम से छात्रों एवं शोधार्थियों के लिए उपलब्ध कराया जाना हैं जिससे तकनीकी क्षेत्र में हिंदी भाषा के प्रयोग का दायरा विस्तृत किया जा सके । इस वर्ष की तकनीकी हिंदी संगोष्ठी का संयुक्त आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर द्वारा किया जा रहा है ।