दिशानिर्देश


I.  नोट- जिन प्रतिभागियों को इमेल द्वारा आलेखों में वांछित बदलाव करने हेतु सूचित किया गया लेकिन उन्होंने किसी प्रकार का अद्यतनीकरण नहीं किया है । उन आलेखों को मान्य नहीं मानते हुए उनका मुद्रण नहीं किया जा रहा है । किंतु वे प्रतिभागी संगोष्ठी में पंजीकरण करके दर्शक के रूप में लाभ ले सकते हैं जिससे उन्हें तकनीकी लेखन की बारीकियों को समझने में सहायता होगी ।

 

II.                 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों और कार्मिकों के चयनित आलेखों के लिए

1.        यदि आपका आलेख अंतरिम के रूप में चुन लिया गया है, जिसकी सूचना आपको ईमेल द्वारा प्रदान कर दी गई है तो आपसे अनुरोध है कि आप  https://forms.eduqfix.com/iitjthsof/add लिंक से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें ।

2.        प्रतिभागियों के लिए दिनांक 2 दिसंबर 2023 को जलपान, दोपहर भोजन, रात्रि भोजन की व्यवस्था संगोष्ठी आयोजन समिति द्वारा की जायेगी तथा दिनांक 3 दिसंबर 2023 को प्रात: हाई टी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ।

3.        प्रतिभागी को संगोष्ठी में दिनांक 2 दिसंबर 2023 को अपना प्रस्तुतिकरण पीपीटी द्वारा देना होगा, अत: आपसे निवेदन है कि इमेल द्वारा प्रजेंटेशन भिजवा दें अथवा साथ लेकर आने का कष्ट करें ।

 

III.              अन्य संस्थानों के छात्रों एवं कार्मिकों के चयनित आलेखों के लिए

1.        यदि आपका आलेख अंतरिम के रूप में चुन लिया गया है, जिसकी सूचना आपको ईमेल द्वारा प्रदान कर दी गई है तो आपसे अनुरोध है कि आप  https://forms.eduqfix.com/iitjthsof/add लिंक से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें ।

2.        प्रतिभागियों के लिए दिनांक 2 दिसंबर 2023 के आवास की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जायेगी ।

3.        दिनांक 2 दिसंबर 2023 को जलपान, दोपहर भोजन, रात्रि भोजन की व्यवस्था संगोष्ठी आयोजन समिति द्वारा की जायेगी तथा दिनांक 3 दिसंबर 2023 को प्रात: हाई टी की व्यवस्था करायी जायेगी ।

4.        प्रतिभागी को संगोष्ठी में दिनांक 2 दिसंबर 2023 को अपना प्रस्तुतिकरण पीपीटी द्वारा देना होगा, अत: आपसे निवेदन है कि इमेल द्वारा प्रजेंटेशन भिजवा दें अथवा साथ लेकर आने का कष्ट करें ।

5.        आपके आवागमन संबंधित विवरण की जानकारी संलग्न गूगल फॉर्म द्वारा भिजवाने का कष्ट करें –https://forms.gle/ocxfDCciBgfeCgso8

 

6.        यदि कोई प्रतिभागी इसके आतिरिक्त अन्य दिवस पर आवास सुविधा चाहता है तो कक्ष की उपलब्धता के आधार पर कमरा बुक किया जायेगा जिसका भोजन सहित शुल्क 350 रूपये (Double Occupancy) देय होगा ।

 

7.        प्रतिभागी निम्नलिखित खाते में भुगतान कर सकता है-

खाता संख्या - 38448045180

नाम - IIT Jodhpur Hostel Receipts and Fine Accounts

बैंक - SBI IIT Jodhpur

IFSC Code - SBIN0014892

UPI ID - 38448045180@sbi

8.              स्टेशन एवं हवाई अड्डे से संस्थान परिसर तक प्रतिभागी को स्वयं भुगतान करके टैक्सी या रिक्शा से आवागमन करना होगा ।

 


9. दर्शकों के रूप में पंजीकृत व्यक्तियों के लिए छात्रावास में कोई आवास उपलब्ध नहीं है। कृपया अपने आवास की व्यवस्था स्वयं करें।