इग्नू में पढ़ाई कैसे करें

सभी पाठ्यक्रम की पढ़ाई में आपकोः

  • छपी हुई सामग्री खुद पढनी होगी।

  • वीडियो/ऑडियो कार्यक्रमों को देखना/सुनना होगा।

  • सैद्धान्तिक भाग के लिए परामर्श सत्रों में अध्ययन केंद्र पर भाग लेना होगा, हालांकि ऐसा करना आपके लिए अनिवार्य नहीं है।

  • प्रयोगशाला कार्य, अध्ययन केंद्र पर करना होगा।

  • कृपया ध्यान दें कि सी.पी.एल.टी. में कोई सत्रीय कार्य नहीं है तथा सिद्धांत पाठ्यक्रमों का मूल्यांकन केवल सत्रांत परीक्षा द्वारा होता है।

  • सिद्धांत पाठ्यक्रमों के परामर्श सत्रों तथा प्रयोगशाला कार्य की समय सारणी प्राप्त करने के लिए अपने अध्ययन केन्द्र के समन्वयक से संपर्क करें।

  • प्रत्येक पाठ्यक्रम की छपी हुई सामग्री कई खंडों में बंटी है। प्रत्येक खंड में कई इकाइयाँ/अभ्यास/ प्रयोग दिये गये हैं।

  • प्रत्येक खंड के पहले पन्ने पर उस खंड की इकाइयों के नाम और संख्या दी गई है।

  • प्रत्येक पाठ्यक्रम के पहले खंड में हम पाठ्यक्रम का परिचय देते हैं। इसके बाद खंड का संक्षिप्त परिचय देते हैं।

  • हम चाहेंगे कि आप पाठ्यक्रम और खंड के परिचय जरूर पढे़ं क्योंकि ये आपको पाठ्यक्रम/खंड के बारे में जरूरी जानकारी देते हैं।

वीडियो कार्यक्रम

छपी हुई सामग्री के साथ साथ, प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए बनाए गए वीडियो कार्यक्रम भी आपके अध्ययन केन्द्र पर मौजूद होंगे। इन्हें आप जरूर देखें क्योंकि इनसे आप विषय को बेहतर समझ सकेंगे। वीडियो कार्यक्रमों की सूची पाठ्यक्रमों के विस्तृत विवरण के साथ दी गई है।

यदि इन्हें खरीदना चाहें तो आप निम्न पते से इन्हें प्राप्त कर सकते हैं :

अनुभाग अधिकारी, मार्केटिंग यूनिट, ई.एम.पी.सी., इं.गा.रा.मु.वि., मैदान गढ़ी, नई दिल्ली-110068

जब भी आप अध्ययन केंद्र पर जाएं तो वहां पुस्तकालय में किताबें ज़रूर पढ़ें और वीडियो कार्यक्रम ज़रूर देखें।

प्रयोगशाला कार्य

सी.पी.एल.टी. एक कौशल-युक्त कार्यक्रम है इसलिए इसमें सिद्धांत पाठ्यक्रमों से जुड़ा समाकलित प्रयोगशाला कार्य है। इसमें चार प्रयोगशाला पाठ्यक्रम हैं, प्रत्येक पाँच दिन के समय में पूर्ण करना होगा। आम तौर पर, सी.पी.एल.टी. में प्रयोगशाला कार्य आपके अध्ययन केन्द्र पर करवाया जाएगा। फिर भी, विश्वविद्यालय बाध्य नहीं है कि वह आपका प्रयोगशाला कार्य आपके अध्ययन केन्द्र पर ही करवाए और यह अधिकार रखता है कि वह आपका प्रयोगशाला कार्य किसी अन्य अध्ययन केन्द्र पर करवाए।