VISHWAKARMA VeDIK
A social Religious Magazine
हमारा मिशन-
प्रिय सुधि पाठकों हमने यह निर्णय लिया है कि "विश्वकर्मा वैदिक' पत्रिका की डिजिटल कॉपी वेबसाइट के माध्यम से आप सबके पास तक पहुंचाई जाए। इसके साथ-साथ लेटेस्ट न्यूज़, आपके आर्टिकल, हेल्थ, शिक्षा, विज्ञान, धार्मिक वैदिक साहित्य, विभिन्न फोटो, वीडियो आदि आप सबके समक्ष इस वेबसाइट में उपलब्ध हो सकेगा। आशा है आप सबको यह वेबसाइट पसन्द आएगी। पसन्द आये तो वेबसाइट के न्यूज़ पेज को फॉलो अवश्य करें व कॉमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देवें। धन्यवाद
प्रिय स्नेही जनो नमस्कार
जैसा कि आप जानते हैं कि कुछ दिनों से डिजिटल इंडिया का ही बोलबाला है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह निर्णय लिया है कि "विश्वकर्मा वैदिक' पत्रिका की डिजिटल कॉपी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से आप सबके पास तक पहुंचाई जाए, जिससे समय की बचत हो, और तीव्र गति से डिजिटल कॉपी आप तक पहुंच सके। हमें आपके स्नेह और प्यार की अति आवश्यकता है हमें आशा है कि आप सभी पाठक गण, स्नेहीजन इसमें अधिक से अधिक रूचि लेंगे और पत्रिका को पूर्व की भांति अपना स्नेह और प्यार देते रहेंगे। हम कोशिश कर रहे हैं कि पत्रिका की हार्ड कॉपी भी जिन पाठकों को आवश्यकता होगी, पहुंचाई जाएगी इस पर शीघ्रता से कार्य किया जा रहा है।
इसी के साथ हम समाज के लिए एक महत्वपूर्ण विषय जो कि आज सबके लिए समस्या बन चुका है, वह है वैवाहिक रिश्ते, प्रत्येक परिवार की आज ज्यादा जरूरत वैवाहिक रिश्तों की हो गई है, क्योंकि आज के युग में हर कोई घर बैठे ही यह सुविधा प्राप्त करना चाहता है इसी को ध्यान में रखकर हम इसी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से आप सबके बीच मेट्रोमनी की सुविधा बहुत ही मामूली दरों पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे है, इसपर कार्य जारी है। इसे अति शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि यह कदम समाज हित में प्रत्येक घर के लिए लाभदायक होगा। समाज हित ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास हैं कि आप इस यज्ञ में अपनी ओर से स्नेह रूपी आहुति प्रदान कर पूण्य के भागी बनकर पत्रिका में सहयोगिता का कार्य करेंगे । धन्यवाद