अन्य प्रकल्प

वैदिक गुरुकुल नैनपुर मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत है,

प्रिय अतिथियों प्रायः देखा जाता है की इस समय अधिकांस अभिभावक अपने संततियों से इस बात को लेकर खिन्न प्रतीत होते हैं की उनकी पीढियां वांछित संस्कारों से युक्त नहीं हैं. और प्रायः इस के लिए बच्चों को दोषारोपित कर दिया जाता है, परन्तु इसके लिए बच्चे लेशमात्र भी दोषी नहीं क्योंकि जिस तरह के विद्यालयों में हम उन्हें पढ़ने भेजते हैं वहां से संस्कारों व ज्ञान की अपेक्षा करना ही मूर्खता है. आज अधिकाँश विद्यालय केवल बुद्धिजनित अध्ययन कराकर अभिभावकों व छात्रों से लूट की जा रही है, यद्यपि इसके लिए अभिभावक भी जिम्मेदार हैं.

प्रिय आगंतुकों हम यह प्रयास कर रहे हैं की नैनपुर की ऐतिहासिक धरा पर एक ऐंसे संस्थान का निर्माण हो जहां पर बच्चे ना की सिर्फ प्रचलित विषयों का अध्ययन ही करें बल्कि सदियों पूर्व के हमारे वेद-उपनिषद आदि विषयों का भी ज्ञान प्राप्त करें व समाज में अपने ज्ञान और चरित्र के मानक स्थापित करें. सो इस महती कार्य योजना में आप क्या सहयोग कर सकते हैं आप तय करें पुनः आपका स्वागत है|