यदि आप अपना या अपने परिवार का राशन कार्ड देखना चाहते है अब यह बहुत ही आसान कार्य हैl इसके लिए आप को कही जाने की जरुरत नही हैंl आप अपने मोबाइल से सिर्फ कुछ ही सेकंड्स में राशन कार्ड सूची, या राशन कार्ड देख सकते हैंl इसके लिए आप निचे दिए गये आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे l
बेहतर जानकरी के लिए कृपया धैर्य पूर्वक सभी चरणों को पढ़ें
1- जैसे ही आप हमारा ऐप खोलेंगे, आपको सबसे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची देखने के लिए दो बटन मिलेंगे: "सर्वर 1" और "सर्वर 2"। कभी-कभी, अधिक लोड या तकनीकी खराबी के कारण, एक सर्वर काम नहीं कर सकता है। इसलिए, आपकी सुविधा के लिए, हमने दो बटन प्रदान किए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से किसी भी बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
2- अपने जिलें का चयन करें :
अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी, जिसमें आपको अपना जिला चुनना होगा। जहाँ पर "ALL" लिखा हुआ होगा, आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको बिहार के सभी जिलों के नाम दिखेंगे। उनमें से आप अपने जिले पर क्लिक करें।
2- इंस्ट्रक्शन पढ़ें और आगे बढ़ें :
अब आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी, जिसमे बताया गया हैं की आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की सूची कैसे देख सकते हैं. आप "ठीक है अब आगे बढे" बटन पर क्लिक करें
(हो सकता हैं आप को गूगल क्रोम (Chrome) का चुनाव करने के लिए कहा जाए तो आप को उसे चुन लेना है)
3- पॉप उप विंडो को बंद करें :
हो सकता है आप के सामने फोर्तिफइड चावल सम्बन्धी जानकारी आये तो आप को उसे X पर क्लिक कर के या बैक बटन पर क्लिक कर के बंद कर देना फिर फिर थोडा निचे आना हैं और राशन कार्ड की पात्रता सूची वाले बटन पर क्लिक करना हैं
तो तो (हो सकता हैं आप को गूगल क्रोम (Chrome) का चुनाव करने के लिए कहा जाए तो आप को उसे चुन लेना है)
4- राशन कार्ड सूची (राशन कार्ड की पात्रता सूची) :
यहाँ आप राशन कार्ड की पात्रता सूची नामक बटन दिखेगा आप को उस पर क्लिक करना है.
तो तो (हो सकता हैं आप को गूगल क्रोम (Chrome) का चुनाव करने के लिए कहा जाए तो आप को उसे चुन लेना है)
4- अपने क्षेत्र का चयन करें:
अपने जिले पर क्लिक करते ही एक नई स्क्रीन खुलेगी। इस स्क्रीन पर आपको जिले के राशन कार्डों से संबंधित कई जानकारियां मिलेंगी, जैसे:
ग्रामीण क्षेत्र: राशन कार्डों की संख्या
शहरी क्षेत्र: राशन कार्डों की संख्या
PHH कार्ड: राशन कार्डों की संख्या
सदस्यों की संख्या: सभी राशन कार्डों में सदस्यों की कुल संख्या - आदि
ध्यान दें:
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, तो "ग्रामीण" के नीचे दिख रही संख्या पर क्लिक करें।
यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं, तो "शहरी" के नीचे दिख रही संख्या पर क्लिक करें।
5- अपना जिला चुने:
राशन कार्ड की पात्रता सूची नामक बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने यूपी के सभी जिलो की लिस्ट दिखेगी, इसमें से जिस भी जिले से आप हो, या जिस जिले की राशन कार्ड सूची देखना हो, उस जिले पर क्लिक करें.
6- अपने ब्लाक या नगर क्षेत्र का चयन करें:
जिला चुनने के बाद अब अब आप के सामने आप के जिले के ब्लाक (विकास खंड) व नगर क्षेत्र के नाम आयेंगे, आप का गाँव या ग्राम पंचायत जिस भी ब्लाक कर अंतर्गत आते हो आप को उस पर क्लिक करना है. अगर आप नगर पंचायत क्षेत्र में हों तो आप का वार्ड जिस भी नगर पंचायत/परिषद् के अंतर्गत आता हो उस पर क्लिक करें.
ध्यान दें:
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, तो "ग्रामीण" के नीचे दिख रही संख्या पर क्लिक करें।
यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं, तो "शहरी" के नीचे दिख रही संख्या पर क्लिक करें।
7- अपनी पंचायत या वार्ड का चयन करें-
अब आप के सामने आप के ब्लाक/नगर पंचायत या जिस भी ब्लाक/नगर पंचायत को आप ने पूर्व चरण में चुना था, उस ब्लाक/नगर पंचायत के पंचायतों/वार्डों के नाम आयेंगेl आप अपने पंचायत/वार्ड या जिस भी पंचायत की राशन कार्ड सूची देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
8- दुकानदार का चयन करें:
यहाँ आप को अपने गाँव या वार्ड के कोटेदार (दुकानदार) का नाम दिखाई देगा, यही से आप को पत्र गृहस्थी या अन्त्योदय राशन कार्डो की संख्या भी दिखाई देगी. आप को पात्र गृहस्थी की सूची देखनी है तो उस उसके निचे की नीली कलर की संख्या, अगर अन्त्योदय की सूची देखनी हो तो उसके निचे के नीली कलर की संख्या पर क्लिक करें.
9- अब आप के सामने आप के यहाँ की पूरी राशन कार्ड सूची खुल के आ जाएगी.
10- यदि आप इस एप्प की किसी जानकारी को को फोटो फोर्मेट में सेव करना चाहते है तो इस बटन पर क्लिक करें.