The tea stall

(Santosh Tea Stall vishnu cinema hall chowk collegiate road )

welcome  tea  lovers.....

SPECIAL TEA

कॉफी पर सिर्फ दुनियादारी की रस्में निभाई जाती हैं। रिश्ते तो आज भी चाय पर ही बनते हैं। हम चाय पीने वालों के पास एक चमत्कारी इलाज होता मर्ज कैसा भी हो, दवा का नाम सिर्फ चाय होता हैं। अगर मैं ना होती तो तुम्हारा कौन होता? 



चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं,सब 

काम छोडो, पहले चाय पी लेते हैं।


Sabne Bechaini De Rakhi Hai

Mujhe, Ek Chai Hi Hai Jo Sukoon

Deti Hai…


चाय हो या रिश्ते, दोनों में

मिठास मायने रखती है, उसका रंग नहीं!


चाय पीने के फायदे – Benefits of Tea in Hindi

LASSI

एक बाउल मे रखा था दही कुछ ठंडा ठंडा ,

बस फिर क्या था शुरू हो गया लेकर सामान ,

पहले डाला ईलायची पाउडर एक चुटकी समान,

मीठा खुद इसलिए डालदी 3 चम्मच चीनी ,

फिर डाला एक बर्फ का टुकडा चिल्ड लस्सी जो पीनी,

ऊपर से थोडी केसर डाली और डाला मेरा प्यार ,

    लो जी साब स्पेशल लस्सी होगयी बिल्कुल तैयार ...


कभी कभी मेरे दिल मे ख्याल आता है...

यह स्वीट लस्सी में कौनसा स्वीट डालते है 

लस्सी पीने के फायदे – Lassi Pine Ke Fayde 

BISCUIT   (COOKIES  )

नये साल की शुरूआत खुशियों को बांटकर करते है,

नये साल की शुरूआत हम कुकीज खाकर

करते है।  

केक काटने से पहले मोमबत्ती को

बुझाया जाता है,

बर्थडे बॉय को मुबारकबाद देकर

खूब कुकीज  खिलाया जाता है। 

दुध पौष्टिक पदार्थ बिस्कीट का सूखापन दुर कम करनेके लिए द्रवरूपि चाय या दुध का उपयोग होता है. 

WATER

हर कोई जानता है पानी है तो ही जीवन है क्योकि जिस तरह हवा के बिना जीवन सम्भव नहीं है उसी तरह पानी के बिना जीवन की कोई कल्पना नहीं है   


वो धूप थी कि ज़मीं जल के राख हो जाती

बरस के अब के बड़ा काम कर गया पानी


इसे पीने से आपको कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे अनेक पोषक तत्व प्राप्त होते हैं इसलिए इसे पीने से आपको कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं। मिनरल वाटर में कैल्शियम होता है। हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए कैल्शियम काफी जरुरी तत्व होता है। इसलिए मिनरल वाटर पीने से हड्डियां स्वस्थ रहती हैं और नाखून डैमेज नहीं होते हैं। 

Cream (malai)

मलाई हमेशा ठंडे दूध में ही जमती है। पर उसके लिए दूध को एक बार सही से उबालना पड़ता है।


इसी तरह मनुष्य को आत्मज्ञान शांत मन से ही प्राप्त होता है। पर उसके लिए उसे एक बार गहन अशांति से गुजरना ही पड़ता है।

-


मलाई में मौजूद प्रोटीन डेड स्किन सेल्स को निकालकर नए सेल्स की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है. मलाईमें एंटी एंजिग गुण भी पाएं जाते हैं. यह स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है. इससे चेहरे पर किसी तरह की फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या नहीं होती है. 

smoking injurious for health

cigarette

आसमान में आज फिर यह कैसा धूआ है

लगता है आज फिर किसी

आशिक ने सिगरेट को छुआ है  

सिगरेट की तरह हो गयी है जिंदगी

हर दिन जल रही हैं बुझने के लिए.. 

santosh tea stall in begusarai

price list