पाइल्स, जिसे बवासीर के नाम से भी जाना जाता है, गुदा और मलाशय के निचले हिस्से की नसों में सूजन की स्थिति होती है. यह गुदा के अंदर (आंतरिक बवासीर) या बाहर (बाहरी बवासीर) हो सकता है.
लक्षण:गुदा क्षेत्र से खून बहना
दर्द
खुजली
मल रिसाव
गुदा से खून आना या गुदा का कुछ हिस्सा बाहर की तरफ निकल जाना
Piles, also known as hemorrhoids, are swollen veins in the lower part of the rectum and anus. They can develop inside the rectum (internal hemorrhoids) or under the skin around the anus (external hemorrhoids).
Symptoms of piles may include
Blood in stool
Itching or irritation in the anal region
Discomfort, pain, or soreness in the anal region
Lumps protruding from the anal region
Swelling in the anal region
Unintentional leakage of feces
बहुत सरे लोगो का यह सवाल रहता है की फिस्टुला क्यों होता है| गुदा नलिका में जिसमें बहुत कठोर मल निकलने से या किसी और कारण इंफेक्शन/ संक्रमण हो जाती हैं वहां पर थोड़ी पस बन जाती है और अगर इसका सही समय इलाज न करवाया जाए तो यह पस आसपास की त्वचा के साथ अपना रास्ता बना लेती है और यह रास्ता आगे चलकर स्थायी हो जाता है दवाइयों लेने से यह बीच-बीच में यह बीमारी ठीक भी हो जाती है लेकिन इस रास्ते से मल के साथ साथ इंफेक्शन आता रहता है इसलिए वह बार-बार एरिया भरकर जब इंफेक्शन ज्यादा हो जाती है तो यह फिर से फूट कर बाहर आ जाती है फूटने के बाद कुछ दवाइयां लेने से यह पस कम जरूर हो जाती हैं और रोगी को लगता है कि ठीक हो गया लेकिन कुछ देर के बाद फिर से इंफेक्शन/पस बढ़कर एक बार फिर यह आसपास की त्वचा की साथ फूटतीं है और इससे रोगी को गीलापन महसूस होता है.
An anal fistula is a tunnel that connects the inside of the anus to the skin around it. It is usually caused by an infection in an anal gland that forms an abscess, a pocket of pus that needs to drain. An anal fistula can cause pain, swelling, redness, and discharge of pus, blood, or stool from the opening of the tunnel. Surgery is often needed to treat an anal fistula.
जब आपकी गुदा या गुदा की नलिका में किसी प्रकार का कट या दरार बन जाती है, तो उसे एनल फिशर कहते हैं। एनल फिशर अक्सर तब होता है जब आप मल त्याग के दौरान कठोर और बड़े आकार का मल त्याग करते हैं। फिशर में मल त्याग के समय दर्द होना और मल के साथ खून आना एक सामान्य लक्षण है। फिशर के दौरान आपको अपनी गुदा के अंत में मांसपेशियों में ऐंठन महसूस हो सकती है।
Timing --Monday to Saturday 10am to 1pm and Evening 5 pm to 9 pm