QR कोड सिस्टम जिसमे आप अपनी दुकान का QR कोड अपने बिल में लगा सकते है जिससे कस्टमर स्कैन करके आप को पेमेंट कर सकता है ।और स्कैन करने पर वही अमाउंट होगा जो की बिल अमाउंट है |
डाटा बैकअप ऑन मेल इसमें आप अपने डाटा बैकअप को ऑटो ईमेल में सेट कर सकते हैं जिससे कि जैसे ही सॉफ्टवेयर में हम बंद करें या चालू करें तो ऑटोमेटिक आपको मेल हो जाए और आपका कभी डाटा डिलीट ना हो साथ ही यह बैकअप पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और जिस कंपनी में आप काम करते हैं उस कंपनी का डाटा बैकअप आपको ऑटोमेटिक आपकी ईमेल में भेजा जाएगा
ऑटो व्हाट्स एप इसमें आप व्हाट्सएप का एक ऐडऑन ले सकते हैं | इस पर बिल बनते ही कस्टमर को ऑटोमेटिक व्हाट्सएप जा सकता है साथ ही साथ अपने आप इनवॉइस या कोई भी डिटेल आप व्हाट्सएप कर सकते हैं एक साथ भी आप सारे कस्टमर को एक बार में भी व्हाट्सएप कर सकते हैं जिससे कि आप अपने दुकान का प्रमोशन कर सकें।
ऑटो SMS इसमें आप अपने सॉफ्टवेयर के अंदर s.m.s. का एपीआई कंफीग्र्ड कर सकते हैं जिससे बिल बनते ही या पेमेंट जमा होते ही या किसी तरह का एसएमएस अपने सॉफ्टवेयर से भेजना चाहते हैं तो कस्टमर को एस एम एस भेज पाएंगे और साथ ही साथ उसमें s.m.s. सेट भी कर सकते हैं ऑटोमेटिक यह s.m.s. कब जाना है शेड्यूल कर सकते हैं ।
बैंक डिटेल ऑन बिल इसमें बैंक की डिटेल आप अपने बिल में प्रिंट करा सकते हैं और यह बैंक डिटेल मल्टी भी हो सकता है और इसमें आप आसानी से कस्टमर से पेमेंट ले सकते हैं जिससे।
चेक Printing हमारे सॉफ्टवेयर द्वारा आप अपनी दुकान के लिए चेक प्रिंट भी कर सकते हैं जैसे किसी कस्टमर के को पेमेंट करना है तो आप सॉफ्टवेयर से ही चेक बना सकते हैं सिर्फ आपको साइन बस करने होंगे।
लेजर ऑन मोबाइल इसमें आप अपने लेजर और पार्टी के आउट स्टैंडिंग मोबाइल में ट्रांसफर करके सुरक्षित कर सकते हैं यह एक मोबाइल ऐप है जिसमें आप बाद में भी उनका लेजर बैलेंस या आउटस्टैंडिंग देख सकते हैं।
लॉयल्टी पॉइंट्स पॉइंट्स आप अपने कस्टमर के लिए बना सकते हैं जिससे वह कस्टमर बार-बार आए उदाहरण के लिए जैसे कि 10000 की खरीदी पर 100 पॉइंट तो जैसे ही उसके 100 पॉइंट होंगे तो वह आप उसको बिल में डिस्काउंट कर सकते हैं तो यह कस्टमर को बांधे रखने के लिए बहुत ही उपयोगी तकनीक है।
CRM इसमें आप अपने कस्टमर का पूरा डाटा एंट्री कर सकते हैं कि किस कस्टमर को कब कॉल करना है या किस कस्टमर की कब प्रॉब्लम है अपने हिसाब से आप उसकी डेट सेट कर सकते हैं उनका हमें कब काम करवाना है और कब उनसे फॉलोअप लेना है चाहे वह इंक्वायरी के लिए हो या सर्विस के लिए हो या नई नया कुछ सामान खरीदने के लिए हो।
बिल ऑन ईमेल इसमें आपने बिल को ईमेल पर भी भेज सकते हैं और आसानी से कस्टमर उसको डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
स्पीड प्लस ऑन क्लाउड अगर आपकी दो तीन दुकानें हैं और उनको एक साथ आप अपने सॉफ्ट में चलाना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा उपाय हैं इसमें आप अपने सॉफ्टवेयर को क्लाउड के माध्यम से चला सकते हैं और गोडाउन और दुकान दोनों लोकेशन से एक साथ उसमें काम कर सकते हैं
टैक्स Voucher इसका उपयोग करके आप बिना आइटम के सिर्फ अकाउंट बना सकते है अगर आप चाहते हैं की आइटम ना बनाए और स्टॉक भी न डाले सिर्फ अकाउंट बस मेंटेन करे तो इस ऑप्शन का उपयोग करके आप अपना। काम कर सकते है |
जीएसटी रिपोर्ट इसका उपयोग करके आप जीएसटी की सारी रिपोर्ट निकाल सकते है जिससे आपकी जीएसटी रिटर्न समय से भरी जा सके और आपको लेट फीस न लगे रिपोर्ट जैसे की GSTR 1 ,3B,GSTR 2 ,bill वाइस जीएसटी रिपोर्ट,HSN summery,जीएसटी summery
जीएसटीआर2 रिकॉन्सिलेशन इस ऑप्शन का उपयोग कर के आप अपनी परचेज के बिल और सॉफ्टवेयर में परचेज के बिल मैच कर सकते है। जिससे आपकी इनपुट टैक्स और पोर्टल की इनपुट टैक्स मैच हो सके
स्कीम मैनेजमेंट ये बहुत ही अच्छा ऑप्शन ऑप्शन है मान लीजिए की कोई कोई परिचित का बिल आप चढ़ा रहे हैं और उस पर आपके सप्लायर में एक्स्ट्रा डिस्काउंट या स्कीम के बारे में बोला है तो वह सामान्यता हमें याद नहीं रहता इस ऑप्शन की मदद से परिचित चढ़ाते समय ही आप डाल दीजिए कि आपको क्या स्कीम मिलेगी और बाद में आप रिपोर्ट देखोगे तो आपको पता चल जाएगा कि क्या स्कीम है और मुझे कितने का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिला
यूजर मैंगमेंट इस ऑप्शन की मदद से आप अपने ऑपरेटर को अपने मन के मुताबिक काम दे सकते हैं कि वह सिर्फ बिल बना पाए या फिर दिल को डिलीट ना कर सके साथ ही साथ वह आपकी प्रॉफिट रिपोर्ट ना देखें और ना ही उसमें से कोई डाटा डिलीट कर पाए
सेल एंड परचेज टाइप इस ऑप्शन की मदद से आप सेल और परिचित के टाइप बना सकते हैं कि मुझे मान लीजिए एक ऐसी सेलटाइप बनानी है जिस पर टैक्स ना लगे और एक ऐसी टेल्पाइप बनानी है जिस पर टैक्स लगे इसी प्रकार से आप एस्टीमेट सेल टाइप और कंफ्यूज कंपोजिशन सेल टाइप भी बना सकते हैं।
पर्सनल अकाउंटिंग यह एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है इसमें सॉफ्टवेयर में आप उन परचेज और सेल की एंट्री साथ ही साथ पेमेंट की इंट्री ले सकते हैं जिनको आप बैलेंस शीट में या जीएसटी रिपोर्ट में शो नहीं करना चाहते हैं वह एंट्रियां आपकी पर्सनल हो सकती हैं।
मल्टी कंपनी रिपोर्ट इस ऑप्शन की मदद से आप दो-तीन साल में जितनी भी कंपनियां है उनमें एक साथ लेजर देख सकते हैं किसी भी अकाउंट का।
यूटिलिटी इस ऑप्शन की मदद से आप एक बार में ही सारे आइटम का स्टॉक डिलीट कर सकते हैं या ओपनिंग डिलीट कर सकते हैं या आइटम में जिनका उपयोग नहीं किया गया है उनको भी डिलीट कर सकते हैं और अपने सेल और परिचित के बिल को रीराइट कर सकते हैं
कस्टम बिल फार्मेट इस ऑप्शन में आप अपने हिसाब से जैसा दिल चाहिए हाफ पेज फुल पेज a4 साइज 6 साइज लैंडस्केप जैसा आपको बिल चाहिए और जिस साइज में चाहिए कलरफुल या ब्लैक एंड वाइट लोगों के साथ सील सिग्नेचर बैंक डिटेल के साथ अपनी दुकान के लोगों के साथ जैसा आपका मन हो उस हिसाब से आप अपने बिल को बना सकते हैं
कस्टम रिपोर्ट डिजाइन इस ऑप्शन में आप अपने मन के मुताबिक रिपोर्ट जनरेट कर सकते हैं जैसे मुझे एक रिपोर्ट चाहिए जिसमें पार्टी का बिल नंबर और अमाउंट साथ ही साथ उसका मोबाइल नंबर बस आए तो इस तरह से आप अपने हिसाब से जैसी आपको रिपोर्ट चाहिए आप सॉफ्टवेयर में सेट करके प्रिंट कर सकते हैं
आइटम इंपोर्ट एक्सपोर्ट इसमें आप अपने हिसाब से आइटम को स्टॉक के साथ क्लोजिंग स्टॉक के साथ ओपनिंग स्टॉक के साथ या बिना स्टॉक के एक्सपोर्ट इंपोर्ट कर सकते हैं और अपनी प्राइस लिस्ट को भी अपडेट कर सकते हैं एक्सेल के माध्यम से
पार्टी इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट इसमें आप अपने कस्टमर का डाटा एक्सेल में भेजकर उनको एक साथ मैसेज या प्रमोशन कर सकते हैं साथ ही साथ आप 1 साल से अपने कस्टमर की और पार्टी की लिस्ट भी इंपोर्ट कर सकते हैं।
सेल बिल एंड परचेज इंपोर्ट इसमें आप सेल काबिल एक्सेल में एक्सपोर्ट कर सकते हैं और परिचित के बिल को भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं इसी तरह से परिचित और सेल के बिल को भी अपने सॉफ्टवेयर में इंपोर्ट किया जा सकता है जिससे आपको बहुत सारे आइटम बनाने की जरूरत नहीं होती है डायरेक्टली सॉफ्टवेयर में इंपोर्ट किए जा सकते हैं और परिचित के बिल भी चढ़ाए जा सकते हैं
रिसिप्ट इंपोर्ट जो भी दिन भर में पेमेंट आती है या रिसिप्ट आती है तो उसको एक एक करके इंट्री करना पड़ता है इस समस्या का समाधान है रिसीव इंपोर्ट मतलब कि अगर आपको 300 लोगों ने दिन भर में पैसे दिए तो आप एक्शएल में डाल कर उनको इंपोर्ट मार लीजिए जिससे आपका समय बचेगा और आपका पेमेंट भी अपडेट हो जाएगा
बैंक रिकॉन्सिलेसन इस ऑप्शन की मदद से आप अपने सॉफ्टवेयर में की गई एंट्री और बैंक में आई हुई पेमेंट को मैच करा सकते हैं कि कोई भी पेमेंट छूटे ना और उसका पूरा हिसाब हमारे सॉफ्टवेयर में अपडेट रहे और बैंक में भी किसी तरह की खर्चे या की कोई सस्पेंड पेमेंट ना हो जिससे कि हमने अपने सॉफ्टवेयर में एंटीना की हो
मल्टी बारकोड और क्यू आर कोड यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है इसमें आप अपने सॉफ्टवेयर से तरह-तरह के बारकोड और क्यूआर कोड निकाल सकते हैं जैसे कि मुझे एक ऐसा बारकोड चाहिए जिस पर एमआरपी रेट ना हो और एक ऐसा बारकोड चाहिए जिस पर खाली सिर्फ बारकोड नंबर हो और उस पर एमआरपी बसो या फिर मुझे कंपनी के लोगों के साथ बार कोड चाहिए या क्यूआर कोड चाहिए तो इस सॉफ्टवेयर से आप आसानी से उसको बना सकते हैं
सभी भाषा में संचालित यह सॉफ्टवेयर सभी भाषाओं को सपोर्ट करता है इसमें किसी भी भाषा में आप इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं और साथ में अपने दिल को भी उसी भाषा में प्रिंट कर सकते हैं चाहे हिंदी हो मराठी हो गुजराती हो या इंग्लिश हो किसी भी भाषा का उपयोग करके इस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है
प्रोडक्शन मैनेजमेंट इसमें आप अपने स्वास्थ्य में प्रोडक्शन की भी इंट्री आ कर सकते हैं जैसे कि चार आइटम मिला के कोई एक आइटम बना या एक आइटम से चार आइटम बनाएं इस तरह से किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन आप अपने सॉफ्टवेयर में डाल के उसकी एंट्री कर ले जिससे आपका स्टॉक मेंटेन हो इसमें ऑटो प्रोडक्शन मैनेजमेंट सिस्टम भी रहता है जिससे आपका स्टॉप ऑटोमेटिक वह प्रोडक्ट जनरेट कर देगा या रो मटेरियल को कम जूम करके स्टॉक अपडेट कर देगा
स्टॉक जनरल इस ऑप्शन सी का उपयोग करके आप एक आइटम से चार आइटम में स्टॉक ट्रांसफर कर सकते हैं या चार आइटम मिलाकर एक आइटम में स्टाफ को ट्रांसफर कर सकते हैं जिससे आपका स्टॉक अपडेट रहे
मल्टी प्रिंट फॉर्मेट इसका उपयोग करके आप मल्टीप्रिंट फॉर्मेट दिल के लेजर के या रिसिप्ट के किसी भी चीज के जैसे एप्रिंट चाहे 123 जिस तरह के फॉर्मेट अटैच करना चाहे आप इसमें सॉफ्टवेयर में अटैच कर सकते हैं और उसी हिसाब से यह प्रिंट देगा हिंदी इंग्लिश मल्टी लैंग्वेज में भी आप अपने फॉर्मेट बना सकते हैं
इमेज या फोटो के साथ कोटेशन और एस्टिमेट आप अपने स्टीमेट और कोटेशन में आइटम की फोटो भी प्रिंट करा सकते हैं जिससे आप आप के कोटेशन को बहुत सुंदर बना सकें और यह भी क्लियर रहे कस्टमर को कि क्या आइटम आप देने वाले हैं और उसका फोटो कैसा दिखता है
टच Pos यह एक कमाल का फीचर है इसमें आप टचस्क्रीन लगा कर के अपने शॉप में बिलिंग कर सकते हैं और आसानी से बिना आइटम के लिए कीबोर्ड का उपयोग करके आप बिल बना सकते हैं जिससे आपका काम बहुत आसान हो जाए
मल्टी पेमेंट सेटलमेंट यह एक शानदार फीचर है जिसमें आप इनवॉइस में यह मेंशन कर सकते हैं कि यह पेमेंट हमें कैसे आई है जैसे मान लीजिए 1000 का आपका बिल है उसमें से ₹200 कैश मिले ₹200 पेटीएम से मिले या ₹200 आपको चेक के माध्यम से मिले और ₹200 आपको क्रेडिट किया गया यानी कि कस्टमर का उधार है तो यह सॉफ्टवेयर में एंट्री करके आप आसानी से यह सारा कुछ मेंटेन कर पाएंगे और बिल में यह एंट्री डाल पाएंगे कि आपको यह पेमेंट कैसे आई है
3000 से ज्यादा रिपोर्ट इस सॉफ्टवेयर में बहुत ज्यादा रिपोर्ट्स ऑप्शन है जिससे आप जैसे चाहें वैसे रिपोर्ट निकाल सकते हैं और उन रिपोर्ट्स को फिल्टर भी कर सकते हैं कि हमें किस तरह से रिपोर्ट जनरेट करनी है चाहे वह सेल या परचेज या अकाउंट से रिलेटेड रिपोर्ट हो या आपके इन्वेंटरी को मैनेज करने की कोई रिपोर्ट हो तो इसमें रिपोर्ट कि अगर संख्या की बात करें तो 3000 से ज्यादा रिपोर्ट है जो कि आपको रिपोर्टिंग का पूरा काम कर सकती है और आसानी से आप अपने बिजनेस में 360 डिग्री तक कंट्रोल कर सकते हैं
डाटा फ्रीजिंग यह एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है इसमें आपने अपने डाटा को फ्रीज किया जा सकता है मान लीजिए आपने 31 जनवरी तक का पूरा हिसाब मिला लिया है और आप चाहते हैं कि उसके पहले का हमारा कोई भी बिल मॉडिफाई ना हो ना ही कोई पेमेंट एंट्री हो तो हम 31 जनवरी तक के डाटा को फ्रीज कर सकते हैं जिससे उसमें कोई भी चेंज ना हो और आपका बैलेंस में कोई परिवर्तन ना हो और जब आप चाहे तो डाटा को अनफ्रीज भी कर सकते हैं
बैक डेट एंड भविष्य की एंट्री करने में लॉक इसका उपयोग करके आप अपने ऑपरेटर को कंट्रोल कर सकते हैं कि वह कोई भी पेमेंट या रिसिप्ट की इंट्री या कोई बिल भविष्य के डेट में ना बनाएं और ना ही पुरानी डेट में जाकर बनाए वह हमेशा करंट डेट की ही बिलिया परचेज पेमेंट की एंट्री करें और आपका बैलेंस हमेशा अपडेटेड रहे
आउट स्टैंडिंग एसएमएस इस ऑप्शन का उपयोग करके आप एक ही बार में अपने सारे कस्टमर को उनके आउटस्टैंडिंग अमाउंट का मैसेज या व्हाट्सएप भेज सकते हैं जिसके लिए आपको बार-बार उनको फोन करने की जरूरत नहीं है और आपकी पेमेंट सरलता से आपको वापस मिल सके
आसान और विश्वसनीय यह बहुत ही आसान और विश्वसनीय सॉफ्टवेयर है इसमें आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी तरह के डाटा की लीक होने की या डिलीट होने की संभावना कम से कम है यह अभी तक के मार्केट में उपस्थित सभी सॉफ्टवेयर में सबसे आसान और सुरक्षित सॉफ्टवेयर है
मल्टी कंपनी क्रिएशन आप इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करके इसमें मल्टी कंपनी बना सकते हो जहां दूसरी कंपनियां जो कि सॉफ्टवेयर सेल करती हैं वह मल्टी कंपनी बनाने के लिए या एडिशनल कंपनी बनाने के लिए आप से 5 से 6000 चार्ज करती हैं इस पर कोई भी कंपनी बनाने का एडिशनल चार्ज नहीं है सिर्फ सर्विस चार्ज बस है
मल्टी कंपनी लेजर इसका उपयोग करके आप मल्टीपल फार्म में एक ही लेजर को चेक कर पाएंगे कि यह लेजर पर्टिकुलर पार्टी का नाम यह सभी फार्म में या बाकी के प्रीवियस ईयर में कब-कब आपसे ट्रांजैक्शन किया है या कब-कब आपसे से लिया परचेस किया गया है
मैनुअल इनवॉइस इस ऑप्शन में आपको दिल में आइटम बनाने की जरूरत नहीं होती है सिंपल जैसे आप एक्सेल में बिल बनाते हैं उसी प्रकार से इसमें आप आसानी से बिल बनाते जाइए ना ही आपको आइटम क्रिएट करना है नाही आइटम के टैक्स डिटेल एचएसएन या कुछ भी डालने की जरूरत नहीं है सिंपल आप टाइप करिए और बिल बनाइए इसमें आपको किसी को भी किसी तरह से भी बिल बनाया जा सकता है
एडिशनल फील्ड इसका उपयोग करके सेल और परचेज में या पेमेंट रिसीव में या सेल्स ऑर्डर में आप एडिशनल फील्ड ऐड कर सकते हैं जैसे कि मुझे बिल में 3 लाइन का रिमार्क कहिए तो मैं एडिशनल फील्ड ऐड करके 3 लाइन का रिमार्क लगा सकता हूं या कि मुझे कोई ऐसा टेक्स्ट या कंटेंट चाहिए या रिमार्क के ऑप्शन चाहिए जो कि सॉफ्टवेयर में नहीं है तो मैं अलग से ऐड कर सकता हूं और अपने इनवॉइस या बिल में प्रिंट करा सकता हूं इसी तरह से पेमेंट और सिम में भी प्रिंट करा सकता हूं
अनयूज आइटम डिलीट आप एक साथ ऐसे आइटम जिनका इस फाइनैंशल यूरी में उपयोग नहीं किया गया है उनको एक बार में ही डिलीट कर सकते हैं और उनको आप हटा सकते हैं अपनी आइटम लिस्ट से
अलार्म ऑन स्टॉक इसमें आप अपने आइटम को खत्म होने की स्थिति में या नेगेटिव जाने की स्थिति में अलार्म सेट कर सकते हैं जैसे की आइटम खत्म होने वाला हो या जीरो होने वाला हो या आपके बताए गए स्टॉक से कम होने वाला हो तो सॉफ्टवेयर में ऑटोमेटिक एक नोटिफिकेशन आ जाए यह आइटम आपका खत्म होने वाला है ना तो दिल ना बनाने दे या बिल बनाने के समय हमें नोटिफिकेशन दे तो इस तरह से आप अपने सॉफ्टवेयर में सेटिंग कर सकते हैं
क्रिटिकल लेवल स्टॉक मैनेजमेंट इसका उपयोग करके आप अपने सॉफ्टवेयर में कुछ आइटम में कम से कम कितना दुकान पर होना चाहिए अधिक से अधिक कितना दुकान पर होना चाहिए और कितना हो कि मैं वापस से इस सामान को मंगा लूं खरीद लूं तो यह सॉफ्टवेयर में सेट कर सकते हैं जिससे आपकी स्टॉक को परचेज और दुकान में जो स्टॉक है उनमें सही रूप से समानता बनी रहे
सीरियल नंबर एड ऑन ऐसी आइटम जिन पर मल्टीपल सीरियल नंबर होता है जैसे कि मोबाइल पर दो आईएमइआई होते हैं या फिर कार्य ऑटोमोबाइल में चेचिस नंबर इंजन नंबर बैटरी नंबर सीरियल नंबर की नंबर इस तरह से मल्टीपल अगर सीरियल नंबर है तो इस सॉफ्टवेयर में एक ही आइटम पर मल्टीपल सीरियल नंबर भी लगाए जा सकते हैं
5 बैच फील्ड इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते समय अगर आपको आइटम के अंदर मल्टीपल इंफॉर्मेशन डालनी है बैच के साथ कि मुझे मान लीजिए अगर मेरा कपड़े का काम है तो मुझे कल आर्साइज कंपनी आर्टिकल नंबर फेवरेट या मेरा खाद बीज का काम है तो मुझे उसमें कंपनी ब्रांड मेकिंग अलग-अलग इंफॉर्मेशन या मेरा ऑटोमोबाइल का काम है तो उसमें मुझे आइटम का टाइम कैटेगरी या या मेकिंग या उसका साइज यह सब मेंटेन करना है तो आप अपने सॉफ्टवेयर में 5 बैच की फील्ड तक ऐड कर सकते हैं और अपने डेटा को कैटिगराइज कर सकते हैं आसानी से
आइटम की फोटो आप अपने आइटम की फोटो भी इस सॉफ्टवेयर में जोड़ सकते हैं जिससे कभी भी अगर आपको आइटम देखना हो तो उसको क्लिक करके आप अपने आइटम को व्यू कर सकें
बंडल या सेट बनाना इस सॉफ्टवेयर में बंडल या सेट बनाया जा सकता है और आपको बार-बार टाइप ना करना पड़े इस तरह से इस सॉफ्टवेयर में फीचर है कि आप अपने आइटम का बंडल या सेट बना सकते हैं