स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना २०१४ में कुछ सदस्यों ने मिलकर की और प्रथम उद्देश्य यही रखा की सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें और एक सुरक्षित स्थान प्राप्त हो जंहा खेलने और प्रेरणा लेने व् देने के लिए माध्यम हो | हमारे साथ युवाओं में उम्र का बंधन प्रारम्भ से नहीं रहा और हर उम्र के बच्चे व् बड़े प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं |
आज स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी ने नए आयामों को छूते हुए कई कार्य निष्पादित किये हैं जैसे :
१. जिला स्तरीय खेलों का आयोजन
२. पर्यावरण के लिए समय-समय पर स्वक्षता अभियान और पौधारोपण अभियान
३. गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के आयोजन में सहभागिता
४. गणतंत्र दिवस व् स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
५. समाजसेवा, व् निकट गांव के विद्यालय में खेल सुविधा में सहयोग व् प्रशिक्षण
६. कोरोना काल में लॉक डाउन में जरूरतमंद श्रमिकों के लिए राशन वितरण
७. जिला, ब्लॉक व् राज्य स्तरीय खेल में बच्चों को भेजने हेतु प्रशिक्षण व् व्यवस्था
आदि कार्यों के साथ अन्य कई विशेष आयोजन में स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी अपनी प्रतिबद्ता के साथ नियमित रूप से प्रयासरत रही है |
स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी को समय-समय पर छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण, बिलासपुर नगर निगम, पुलिस विभाग, छत्तीसगढ़ विद्युत् विभाग, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन, ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग के सदस्यों का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है जिसके बिना हमारा प्रयास अधूरा है |
हमें प्रत्यक्ष व् अप्रत्यक्ष रूप से सेवा देने वाले सभी माननीय सदस्यों का हम हार्दिक नमन करते हैं एवं भविष्य में सदैव आपको अपने साथ देखते हैं | स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी को सैदेव आपके सहयोग की अपेक्षा है जिससे हम अधिक से अधिक समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का वहन कर सके |