पहचान:
जिन वाक्यों के अंत में ता है , ती है , ते है आदि शब्द आते है ऐसे वाक्यों को Present Indefinite Tense के वाक्य कहते है।
नियम -
इस प्रकार के वाक्यों में verb की Ist form का प्रयोग करते है।
केवल Third Person Singular (He , She , it , Singular noun ) मे ही verb की First form के साथ s/es जोड़ते है।
केवल Third Person Singular (He , She , it , Singular noun ) मे does or other मे do का प्रयोग करते है।
Affirmative Sentences ( सकारात्मक वाक्य )
Translation Rule-
Sub + V1 (s/es/ ) + object.
उदाहरण :-
1. तुम अपने पिता की आज्ञा मानते हो
– You obey your father.
2. मोहन का भाई झूठ बोलता है .
– Mohan’s brother tells a lie.
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य )
Translation Rule-
Sub + do / does + not + V1 + object.
उदाहरण :-
1. सोहन झूठ नहीं बोलता है |
– Sohan does not tell a lie.
2. में शाम को नहीं खेलता हूँ |
– I do not play in the evening.
Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Translation Rule-
Do / does + Sub + V1 + object.
उदाहरण :-
1. क्या तुम्हारा भाई लीलावती में पढाता है ?
– Does your brother teach in lilawati ?
2. क्या में झूठ बोलता हूँ ?
– Do i tell a lie?
W/h Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Translation Rule-
Wh + Do / does + Sub + V1 + object?
उदाहरण :-
1. उसने घोड़ा क्यो बेचा है ?
Why has he sold the horse?
2. तुमने उसकी प्लेट कैसे तोड़ दी है ?
How have you broken his plate?
पहचान:
Present Continuous Tense के वाक्यों के अंत में रहा है , रही है , रहे है तथा हुआ है , हुए है , हुई है आदि शब्द आते है।
इन वाक्यों में काम का जारी रहना पाया जाता है और काम के जारी रहने का समय नहीं दिया जाता है।
नियम :-
1 – He , She , It और एकवचन Noun Subject के साथ ‘is’ लगाकर Verb की ing form का प्रयोग करते है ।
2 – You ,We ,They और बहुवचन Noun Subject के साथ are लगाकर Verb की ing form लगाते है ।
3 – I के साथ am लगाकर Verb के First Form के अंत में ing लगाते है ।
Affirmative Sentences ( सकारात्मक वाक्य )
Translation Rule-
Sub + Is / Are / Am + verb की 1st form + ing + obj .
उदाहरण :-
( 1 ) मोहन एक पत्र लिख रहा है।
Mohan is writing a letter.
( 2) लड़कियां स्कूल जा रही है।
The girls are going to school.
Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )
Translation Rule-
Sub + is/am/are + not + verb की 1st form + ing + obj.
उदाहरण :-
(1) वे घर नही जा रहे है।
They are not going to home.
(2) मैं अपनी पुस्तक नही पड़ रहा हूँ।
I am not reading my book.
Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Translation Rule-
Is / Are / Am + Sub + { not } + verb की 1st form + ing + obj ?
उदाहरण : –
(1) क्या वह स्कूल का चपरासी नही है ?
Is he not the school peon ?
(2) क्या आज तुम स्कूल नही जा रहे हो ?
Are you not going to school today ?
W/h Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Translation Rule-
W/h + Is / are / am + Sub + (not) + verb की 1st form + ing + obj ?
उदाहरण: –
(1) तुम वहाँ क्यों जा रहे हो ?
Why are you going there?
(2) तुम कमरे मे क्या कर रहे हो ?
What are you doing in the room?
Note – How many , How much , Whose के साथ उनसे सम्बन्धित noun भी लगाते हैं। जैसे – कितनी लड़कियां ड्रामा में भाग ले रही है ? How many girls are taking part in the drama ?
पहचान:
Present Perfect Tense में वाक्यों के अंत में ‘चुका है’ , ‘चुकी है’ , ‘चुके है’ , ‘आ है ‘, ‘ या है ‘ ,’ ये है ‘ ,आदि शब्द आते हैं।
इस Tense के वाक्यो मे काम का वर्तमान में पूरा हो जाना पाया जाता है।
नियम :
1 – He, she, it और एकवचन कर्ता ( Singular Subject )के साथ Has लगाते है।
2 – I, you, we, they तथा बहुवचन कर्ता (Plural Subject ) के साथ have लगाते है।
3 – verb की third form लगाते है।
Affirmative Sentences ( सकारात्मक वाक्य )
Translation Rule-
Sub + has / have + v3 + obj.
उदाहरण :-
( 1 ) राम स्कूल जा चुका है।
Ram has gone to school.
( 2) मैंने उसको एक पत्र भेजा है।
I have sent a letter to him.
Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )
Translation Rule-
Sub + has / have + not + v3+obj.
उदाहरण :-
(1)हमने ऐसा जानवर नही देखा है।
We have not seen such an animal.
(2) राम आज स्कूल नही गया है।
Ram has not gone to school today.
Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Translation Rule-
Has / have + sub + ( not) + v3 + obj +?
उदाहरण : –
(1) क्या राम स्कूल जा चुका है ?
Has Ram gone to school?
(2) क्या रेलगाड़ी स्टेशन पर आ चुकी है ?
Has the train arrived at the station?
W/h Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Translation Rule-
W/H + has / have + sub +(not) + V3 + obj + ?
उदाहरण: –
(1) उसने घोड़ा क्यो बेचा है ?
Why has he sold the horse?
(2) कौन अपनी पुस्तक नही लाया है ?
Who has not brought his book?
पहचान:
जिन वाक्यों के अंत में ‘रहा है ‘, ‘रही है’ , ‘रहे है आदि शब्द आते है तथा
उस कार्य को शुरू होने का समय भी दिया होता है। इन वाक्यों को Present Perfect Continuous Tense के वाक्य कहते हैं।
नियम :
1 – He , She, It और एकवचन (Singular ) कर्ता के साथ Has been का प्रयोग करते हैं।
2 – You , We ,They और वहुवचन (Plural ) कर्ता के साथ Have been का प्रयोग करते हैं।
3 – Present Perfect Continuous Tense के वाक्यों में Verb की 1st form के साथ ing लगाते है।
4 – समय दिखाने के लिए for या since लगाते है । निश्चित समय (Point of time) दिखाने के लिए ‘since’ लगाते है जैसे – since Tuesday , since 1991 , since morning , since ‘o’ clock आदि ।
5 – समय की अवधि (Period of time ) के लिए लगाते है । जैसे – for three days , for five month , for six hours.
Use of Since and For
FOR: a period of time
(_ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ )
for five minutes, for two weeks, for three days, for six months, for eight years, for 2 centuries, for a long time, for ever etc.
SINCE: a point of time
(_ _ . _ _ _ _ _ _ _ _ )
since 9 o'clock, since1st January, since Monday, since December, since 1994, since 1800, since I left school, since The beginning of time etc.
Affirmative Sentences ( सकारात्मक वाक्य )
Translation Rule-
Sub + has / have + been + v1 + ing + obj + since / for + time.
उदाहरण :-
मोहन इस पुस्तक को दो घण्टे से पड़ रहा है।
Mohan has been reading this book for two hours.
वह जनवरी से इस घर में रह रहा है।
He has been living in this house since January.
Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )
Translation Rule-
Sub + has / have + not + been + V1 + ing + obj. + since / for + time.
उदाहरण :-
शर्मा जी मुझे 3 साल से गणित नही पड़ा रहे है।
Sharma ji has not been teaching me mathematics for 3 three years.
रोहित सुबह से नही सो रहा है।
Rohit has not been sleeping since morning.
Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Translation Rule-
Has / have + sub + (not) +been + v1 + ing + obj. + since / for + time ?
उदाहरण : –
क्या वह आधा घंटा से पत्र लिख रहा है।
Has he been writing a letter for half an hour
क्या वह सुबह से सो रही है ?
Has she been sleeping since morning?
W/h Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
Translation Rule-
W/h word + has / have + sub + (not) + been + v1 + ing + obj. + since / for + time +?
उदाहरण: –
तुम दो दिन से यहां क्या कर रहे हो ?
What have you been doing here for 2 days?
शुक्रवार से अध्यापक कौन सी पुस्तक पड़ा रहे हैं ?
Which book has the teacher been teaching since Friday?
Note- How many , How much , Which और Whose के साथ उनसे सम्बंधित noun भी आते है ।
उदाहरण: –
1 – इस मकान में एक वर्ष से कितने लड़के रह रहे है ?
How many boys have been living in this house for one year?
2- शुक्रवार से अध्यापक कोनसी पुस्तक पढ़ा रहा है ।
Which book has the teacher been teaching since Friday?