"कठिनाईयाँ आती है जीवन में, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की हम अपने प्रगति पथ से विमुख हो कर उस राह पर चल दे जिसका कोई ध्येय ही न हो, कोई मकसद ही न हो और वह राह बिल्कुल आशाहीन और उद्येश्य विहीन हो|"
-: शल्य प्रकाश वर्णवाल
(Shalya Prakash Barnawal)
"यदि आपको अपने जीवन में सफलता पानी है तो हमेशा खुश रहना सीखिए, क्योंकि सफलता के पीछे भाग-दौर भरी इस जीवन में कोई अपना बिछड़ता रहेगा तो, कोई पराया मिलता रहेगा।।"
-: शल्य प्रकाश वर्णवाल
(Shalya Prakash Barnawal)
"अपने जीवन में सर्वप्रथम जिम्मेदारियों के महत्त्व को समझिये, क्योंकि जिसे अपने जिम्मेदारियों का एहसास नहीं होता है, वह हमेशा गलत राह का आदि होता है, और वह अपने जीवन में निराश एवं आशाहीन होता है|"
- : शल्य प्रकाश वर्णवाल
(Shalya Prakash Barnawal)
"जब तक जीवन है, तब तक घटा और नुकसान का सिलसिला चलता ही रहेगा| जो इसके हिसाब में उलझ कर रह गया वह जीवन के अपार सुख और आनंद को हमेशा के लिए खो देगा|"
- : शल्य प्रकाश वर्णवाल
(Shalya Prakash Barnawal)
"अपने स्वार्थ हेतु किसी के जीवन को तहस-नहस करके, सारा जीवन उसकी बद्दुआ लेने से कई गुणा बेहतर है, अपने जीवन को किसी नेक काम में समर्पित कर एक नया कीर्तिमान की स्थापना करना|"
- : शल्य प्रकाश वर्णवाल
(Shalya Prakash Barnawal)
"ये माना की औरों के मुकाबले अभी तक कुछ ज्यादा पाया नहीं मैनें|
खुद ही गिरा और संभलता रहा, मगर किसी को गिराया नहीं मैंने||
बेसक नाराज होंगे कई लोग इस जहां में, आखिर उन्हें मनाया भी तो नहीं मैंने|
हर सवाल का जवाब देना संभव तो नहीं, मगर कुछ सवालों का जवाब भी दिया था मैनें||
खैर! कुछ लोगों को वो जवाब रास नहीं आया, आखिर उन लोगों के बगैर भी कुछ मुकाम पाया है मैंने|
उनके इतना ज्यादा तो नहीं, लेकिन उनके उम्मीद से ज्यादा पाया है मैंने||"
- : शल्य प्रकाश वर्णवाल
(Shalya Prakash Barnawal)