Sensex Up 1000 Point : BSE का सेंसेक्स बाजार की शुरुआत के साथ सुहब 9.15 बजे पर 656.84 अंक या 0.94 फीसदी की उछाल के साथ 70,241.44 के लेवल पर ओपन हुआ था... जबकि एनएसई का निफ्टी भी 187.30 अंक या 0.90 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 21,113.60 के स्तर पर खुला था.