छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के उद्देश्य से टैगोर विद्यालय में विकासखण्ड स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 100 छात्रो ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण ब्लेक बैल्ट योगेश गुप्ता द्वारा किया गया।
More Information :- Click Here
सीहोर। समग्र शिक्षा अभियान, मध्यप्रदेश के अंतर्गत संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना तहत सीहोर के विभिन्न विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में इछावर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक बालिकाओं ने हिस्सा लिया एवं प्रशिक्षक योगेश गुप्ता से आत्मरक्षा के गुण सीखें।
More Information :- Click Here
बालिकाओं को सशक्त होना जरूरी: अर्चना अहीर
सीहोर। बरखेड़ा हसन में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में 3 माह से चल रहे बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस महिला शाखा की डीएसपी अर्चना अहीर, मुख्य वक्ता ग्लोबल यूथ एंबेसडर उमेश पंसारी, प्राचार्य सुदीप कुमार दुबे, अहमदपुर बैंक शाखा से समाया खान, हसीब मंसूरी व गिरधर गुप्ता उपस्थित रहे। प्रशिक्षक योगेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 2 बालिकाओं ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण में 100 से अधिक बालिकाओं ने प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता की। बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
More Information :- Click Here
कराते बेल्ट एग्जाम का आयोजन
सीहोर । जिले में 26 अगस्त को शी-गो-शो-वा काई कराटे दो आर्गेनाईजेशन इंडिया, द्वारा कराते बेल्ट एग्जाम का आयोजन कराया गया जिसमे सह आयोजक सीहोर एकेडमी रही
एग्जाम का आयोजन ग्रीन एप्पल स्कूल में हुआ एग्जाम में समर्थ बिरले, समर वर्मा, कृष्णा परमार, निर्वी अजनावदिया इन सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं उच्च प्रदर्शन के साथ येलो बेल्ट परीक्षा पूर्ण किया शी-गो-शो-वा काई कराटे दो आर्गेनाईजेशन इंडिया, के जनरल सेक्रेटरी श्री अमिताभ श्रीवास्तव ,ग्रीन एप्पल स्कूल ,सीहोर एकेडमी, प्रशिक्षक योगेश कुमार गुप्ता, इत्यादि ने इन सभी को बधाई दी एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
More Information :- Click Here
खिलाड़ी वेदांत मारन ने जीता गोल्ड समाचार पत्र दिनांक 09/10/2023
सीहोर। भोपाल में चल रहे डिस्ट्रक्ट पेंचेक सिलेट चैंपियनशिप में कोच योगेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सीहोर अकादमी के खिलाड़ी वेदांत मारन ने गोल्ड मेडल हासिल कर जिले में एकेडमी का नाम रोशन किया। इसी के साथ ही स्टेट चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई। इनके उच्च प्रदर्शन को देखते हुए कोच योगेश कुमार गुप्ता ने खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि म.प्र. सरकार के ऐसे खिलाड़ियों को सहायता मिले जिससे और भी ऊर्जावान खिलाड़ी उभर कर आ सके। बालक के अच्छे प्रदर्शन के लिए एकेडमी कोच योगेश कुमार गुप्ता, सचिव गिरधर गुप्ता, सदस्य विशाल जोशी, शिवम भावसार ने बालक को बधाई दी और स्टेट चैंपियनशिप के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
More Information :- Click Here
कराते चैम्पियनशिप में सीहोर एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते पद समाचार पत्र दिनांक 17/10/2023
सीहोर। भोपाल जिले में दो दिन से चल रहे सब जूनियर कराते चेम्पियनशिप में सीहोर एकेडमी के खिलाडी समर और देवेद्र ने कोच योगेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रजक पदक हासिल किया। समर्थ और यश ने कास्य पदक हासिल किया। कोच योगेश कुमार ने बताया की हमारे जिले के लिये यह एक गौरव का विषय है। बालक और बालिकाए कराते में रूचि ले रहे हैं। जिससे जिले में कराटे के एक नई बेला शुरू हो रही है। कोच योगेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष सूरज चन्द्र विश्वकर्मा, सचिव गिरधर गुप्ता, सदस्य विशाल जोशी, शिवम भावसार एवं लक्ष्य दुबे, ने बालको के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
More Information :- Click Here
समर्थ बिरले ने जीता सिल्वर मेडल समाचार पत्र दिनांक 21/12/2023
सीहोर | सीहोर एकेडमी के खिलाड़ी समर्थ बिरले ने भोपाल में हुई राज्य स्तरीय जुजित्सु चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल हासिल किया है। समर्थ को समाजसेवी गौरव सन्नी महाजन ने प्रोत्साहित कर सम्मानित किया। इस मौके पर एकेडमी कोच योगेश कुमार गुप्ता, सचिव गिरधर गुप्ता मौजूद थे।
More Information :- Click Here
तीन दिवसीय जूजुत्सु स्टेट चैंपियनशिप में समर्थ ने हासिल किया रजत समाचार पत्र दिनांक 15/12/2023
सीहोर पिछले दिनों भोपाल में तीन दिवसीय जूजुत्सु स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में जिले की सीहोर एकेडमी के खिलाड़ी समर्थ बिरला ने रजत पदक हासिल किया। कोच योगेश गुप्ता ने बताया कि ये खेल जिले के बालक-बालिकाओ के लिए नया है, जिस कारण खिलाड़ियों को अभ्यास में बहुत कठिनाई आई है लेकिन प्रथम चरण में ही पदक हासिल करना हमारे जिले एवं एकेडमी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस पर सीहोर एकेडमी के अध्यक्ष सूरजचंद्र विश्वकर्मा, सचिव गिरधर गुप्ता सदस्य विशाल जोशी, शिवम भावसार एवं लक्ष्य दुबे, ने बालको के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
More Information :- Click Here
एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर 2024 समाचार पत्र दिनांक 21/12/2024
सीहोर:। सीहोर अकादमी (सीहोर मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन) ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, के सहयोग से एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, सीहोर में आयोजित हुआ।
शिविर में कराटे की दो प्रमुख विधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस शिविर में भाग लिया। कुल 40 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया। सीहोर अकादमी के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को कराटे के महत्वपूर्ण गुणों और विधाओं जैसे काटा एवं कुमिते का इवेंट बताते हुए एडवांस प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (WKF) एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (KIO) के नियमों पर भी केंद्रित किया गया था।
समापन समारोह में प्रमुख अतिथियों में सुश्री पूजा शर्मा (महिला पुलिस उप अधीक्षक) एवं मुख्य वक्ता के रूप में कॉलेज के प्राचार्य श्री डी.आर. वर्मा और कॉलेज की खेल अधिकारी श्रीमती श्वेता यादव एवं साथ ही सीहोर अकादमी के प्रशिक्षक योगेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहें।
प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके समर्पण और उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम ने न केवल शारीरिक फिटनेस और आत्मरक्षा कौशल को बढ़ावा दिया, बल्कि युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और दृढ़ता के महत्वपूर्ण गुणों को भी विकसित किया।
More Information :- Click Here
स्पोर्ट्स कराटे डेवलपमेंट एसोसिएशन, भोपाल द्वारा आयोजित जिला कराटे चैम्पियनशिप में हमारे संगठन की प्रतिभाशाली खिलाड़ी मेघा शर्मा ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बलबूते न केवल पदक जीता, बल्कि मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय टीम के लिए भी चयनित हो गईं।
प्रतियोगिता में भोपाल जिले के प्रमुख कराटे संरक्षक श्री अमिताभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे, जिन्होंने मेघा शर्मा को पदक प्रदान किया और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सीहोर एकेडमी के अध्यक्ष श्री सूरज चंद्र विश्वकर्मा ने भी मेघा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्य कोच योगेश कुमार गुप्ता एवं सहायक कोच आयुष मालवीय भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मेघा का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।
यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का अवसर देता है, बल्कि खेल भावना, आत्मविश्वास और लक्ष्य साधने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।
More Information :- Click Here
सीहोर। कराते खेल में सीहोर जिले के लिए गौरव का क्षण रहा, जब अनुभवी प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी योगेश कुमार गुप्ता ने इंदौर में आयोजित Karate India Organisation (KIO) की रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय स्तर के अधिकृत रेफरी के रूप में चयन पाया।
यह परीक्षा एवं प्रशिक्षण शिविर मध्य प्रदेश स्पोर्ट कराते एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेशभर से प्रशिक्षक और खिलाड़ी शामिल हुए। कार्यक्रम में विश्व कराते महासंघ (WKF) एवं एशियाई कराते महासंघ (AKF) की अंतरराष्ट्रीय रेफरी शिहान शाहीन अख़्तर ने प्रतिभागियों को निष्पक्ष निर्णय और तकनीकी दक्षता का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर एवं सचिव महेश कुशवाहा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कराते खेल को नई दिशा और मजबूती प्रदान करते हैं।
अपनी उपलब्धि पर खुशी जताते हुए योगेश गुप्ता ने कहा—
“यह प्रशिक्षण मेरे लिए अत्यंत उपयोगी अनुभव रहा। शिहान शाहीन अख़्तर मैम जैसे वरिष्ठ रेफरी से सीखना सौभाग्य की बात है। मैं इस ज्ञान का उपयोग कर कराते खेल में निष्पक्षता और अनुशासन को आगे बढ़ाऊंगा।”
यह शिविर न केवल रेफरी एवं जजों की भूमिका को सशक्त करने में महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इससे प्रदेश और जिले में कराते खेल को नई ऊर्जा व प्रेरणा भी मिली।
More Information :- Click Here
सीहोर। शी-गो-शो-वा काई कराटे-डो ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के तत्वावधान में भोपाल में आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में सीहोर जिले के प्रशिक्षक योगेश कुमार गुप्ता और उनके प्रशिक्षुओं ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया।
जिले के खिलाड़ी चेतना विश्वकर्मा और अमायरा डीप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1st Dan ब्लैक बेल्ट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की और प्रमाणपत्र प्राप्त किया। वहीं मेघा शर्मा एवं कृष्णा भुर्जी ने प्रशिक्षण सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। परीक्षा एवं प्रशिक्षण का संचालन संगठन के जनरल सेक्रेटरी अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया।
प्रशिक्षक योगेश कुमार गुप्ता ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में और ऊँची उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि —
“यदि खिलाड़ियों को शासन और समाज से उचित सहयोग मिले, तो सीहोर के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकते हैं।”
अंत में उन्होंने शी-गो-शो-वा काई कराटे-डो ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के प्रेज़िडेंट V. P. सिंह राणा एवं जनरल सेक्रेटरी अमिताभ श्रीवास्तव का इस सफल आयोजन, मार्गदर्शन और सहयोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया।
More Information :- Click Here
सीहोर। भोपाल में आयोजित कराटे नेशनल चैंपियनशिप – शौर्य कप 2025 में सीहोर जिले की चार बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। एक छोटे जिले से एक साथ चार खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना और सभी का पदक जीतना सीहोर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।
प्रतियोगिता में अमैरा दीप ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक, मेघा शर्मा ने रजत पदक, जबकि चेतना विश्वकर्मा एवं राज बाई गुर्जर ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया।
इस सफलता में सीहोर एकेडमी के जनरल सेक्रेटरी एवं जज श्री योगेश कुमार गुप्ता का विशेष मार्गदर्शन रहा। वहीं कोच आयुष मालवीय एवं कोच अभिषेक सोनी ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण देकर उनके आत्मविश्वास और प्रदर्शन को मजबूती प्रदान की।
एकेडमी के प्रेसिडेंट श्री सूरज चंद्र विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि यह उपलब्धि अन्य बेटियों व युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं सहयोग के लिए
Shi-Go-Sho-Wa Kai Karate-Do Organization India के प्रेसिडेंट श्री वी.पी. सिंह राणा एवं जनरल सेक्रेटरी श्री अमिताभ श्रीवास्तव,
तथा The Youth Shotokan Karate-Do Academy, मध्य प्रदेश के प्रेसिडेंट श्री अमित माखरे एवं जनरल सेक्रेटरी श्री आकाश लश्करे का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
शौर्य कप 2025 में सीहोर की बेटियों का यह प्रदर्शन न केवल महिला सशक्तिकरण की मिसाल है, बल्कि जिले के उज्ज्वल खेल भविष्य की ओर एक मजबूत और प्रेरणादायक कदम भी है।
More Information :- Click Here
सीहोर। भोपाल में 20 दिसंबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 तक दो दिनों के लिए आयोजित कराते जिला चैंपियनशिप में सीहोर जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में सीहोर की खिलाड़ी मेघा शर्मा तथा अमेय कृष्णा भुर्जी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
प्रतियोगिता में काटा एवं कुमिते—दोनों ही विधाओं में दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। इस उत्कृष्ट सफलता के साथ दोनों खिलाड़ियों ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी अपना चयन सुनिश्चित किया।
इस सफलता के पीछे कोच एवं राष्ट्रीय रेफरी (केआईओ) योगेश कुमार गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने प्रशिक्षण के प्रत्येक चरण में खिलाड़ियों का निरंतर मार्गदर्शन कर उनके आत्मविश्वास, तकनीक एवं प्रदर्शन को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर सीहोर एकेडमी के अध्यक्ष एवं सचिव ने दोनों स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने सफल आयोजन के लिए भोपाल संगठन का आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से भोपाल संगठन के अध्यक्ष बी.पी. सिंह राणा एवं सचिव अमिताभ श्रीवास्तव का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन प्रदान किया। अकादमी की ओर से सभी पदाधिकारियों, कोच एवं खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया गया।
More Information :- Click Here