मगध संघ- स्थापना 1966
परिवर्तित- सरदार पटेल क्लब- 1972
निबंधन बिहार-263/1978
निबंधन झारखण्ड- 744/2007
मगध संघ- स्थापना 1966
परिवर्तित- सरदार पटेल क्लब- 1972
निबंधन बिहार-263/1978
निबंधन झारखण्ड- 744/2007
इतिहास
मगध संघ से सरदार पटेल क्लब एक यात्रा
मगध संघ की स्थापना सन् १९६६ में हुई थी जिसके संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय राम प्रताप सिन्हा ( नालंदा)एवं संस्थापक महासचिव स्वर्गीय धर्म नाथ मेहता ( बोकारो) थे l
इस संघ का मुख्य उद्देश्य पटेल समाज के सभी लोगो को एक मंच पर लाना था जो एक दूसरे के सुख दुःख में हमेशा साथ दे l
इस संघ के द्वारा सर्व प्रथम सन् १९७१ में सरदार पटेल जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाया गया इसमें पटेल समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l
सन् ई० में मगध संघ का नाम परिवर्तित करके सरदार पटेल क्लब किया गया l दिनांक ३१.१०.१९७२ ई ० को सरदार पटेल क्लब का उदघाटन एच ई सी के प्रबंध निदेशक सतीश चन्द वाडरा जी के कर कमलों द्वारा किया गया l मगध संघ के अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद सिंह एवं महासचिव स्वागिय राम देव सिंह सरदार पटेल क्लब में पूर्व की भांति अपने पद पर पदानवित रहे l
सन् १९७५ में सर्व प्रथम सरदार पटेल क्लब के द्वारा छत्रपति शिवाजी शिशु विधालय का संचालन किया गया l सन् १९७८ में सरदार पटेल क्लब का निबंधन (निबंधन संख्या बिहार ...१९७८/२६३) किया गया l
सन् १९८० में सरदार पटेल क्लब के द्वारा ही सरदार पटेल उच्च विधालय का संचालन आरंभ की गई l उपरोक्त दोनों विधालय वर्तमान में संचालित है l
सन् २००७ में झारखंड सरकार के द्वारा पुनः निबंधित (निबंधन संख्या.....७४४/२००७~२००८) किया गया l
वर्तमान में इस निबंधन के द्वारा ही सरदार पटेल क्लब में अनेक प्रकार के सुचारू गतिविधियां की जा रही है l
विज्ञापन अनुभाग
क्लब का कोई भी सदस्य अपने व्यवसाय या कार्य के बारे में विज्ञापन देना चाहता है। हम इसे यहां प्रकाशित करेंगे।
हमने क्या किया है
कृपया सभी पृष्ठों पर जाएँ, एक नज़र डालें और हमें सुझाव दें कि हम इसे और बेहतर कैसे बना सकते हैं।