संस्थान समाचार - ई बुलेटिन

हैदराबाद केंद्र

विविध समाचार

  • हैदराबाद केंद्र के कार्यालय को दि. 30 जुलाई, 2020 को नए भवन में स्थानांतरण किया गया।

  • दिनांक 15 अगस्त 2020 को केंद्र पर 74वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस दौरान केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

  • दि. 05 सितम्बर, 2020 को 'शिक्षक दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब, सिकंदराबाद-2 के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास रास तथा पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

  • केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र पर 'हिंदी दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्वाहन 11.00 बजे संस्थान के सदस्यों के लिए निबंध प्रतियोगिता, हिंदी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिंदी में प्रशासनिक शब्दावली लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

  • अपराहन 2.30 बजे प्रो. वाई.शकुंतलम्मा, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, आपने दक्षिण भारत में राजभाषा कार्यान्वयन एवं भाषाई मनोवृत्ति पर अपना व्याख्यान दिया जिसमें राजभाषा के संबंध में दक्षिण में क्या स्थिति है, कार्यालयों में राजभाषा के कार्यान्वयन पर कैसा कार्य हो रहा है एवं हिंदी के कार्यान्वयन में अधिकारियों एवं जनता के सहयोग की चर्चा भी आपने की।

  • विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अनीता गांगुली, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र ने दक्षिण भारत में हिंदी की वर्तमान चुनौतियों पर व्याख्यान दिया जिसमें दक्षिण तथा पश्चिम भारत (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, तमिलनाडु) में हिंदी की समस्याओं एवं चुनौतियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' जी द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन किया गया । इसी अवसर पर डॉ. अनीता गांगुली की पुस्तक 'फिनलैण्ड जैसा मैंने देखा' के तेलुगु अनुवाद का विमोचन क्षेत्रीय निदेशक डॉ गंगाधर वानोडे ने किया।

  • इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त डॉ. विजय एम. ढोरे एवं श्री शेख मस्तान वली को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से पुरस्कार वितरित किए गए। इस समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक डॉ.एस.राधा द्वारा किया गया।

  • हिंदी दिवस पखवाड़ा के दौरान दिनांक 14.09.2020 से 21.09. 2020 तक वन जैव विविधता संस्थान, हैदराबाद (भारत सरकार) द्वारा केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र के सहयोग से एक सप्ताह की हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे ने उपस्थित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया ।