राजस्थान विश्वविद्यालय
जयपुर
जुलाई 5, 2019
प्रेस विज्ञप्ति
राजस्थान के कुछ विश्वविद्यालयों के स्नात परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं होने तथा इन्टरनेट सेवाओं के बाधित होने के कारण छात्र हित में राजस्थान विश्वविद्यालय में पी॰जी॰ (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 जुलई 2019 तक बढ़ा दी गई है। 12 जुलाई 2019 तक विद्यार्थी संबंधित विभागों में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करा सकेंगे। दिनांक 16 जुलाई 2019 को प्रवेश से संबंधित सूची संबंधित विभागों द्वारा जारी की जायेगी।
(प्रो॰ जे॰पी॰ यादव)
संयोजक
URATPG-2019
क्रमांक: शैक्षणिक वि/प्रवेश/2019/27529 दिनांक 05/07/19
प्रतिलिपि निम्न की आवश्यक कार्यवाही एवं सूचनार्थ प्रेषित है:-
उपकुलसचिव (शैक्षणिक)