University of Rajasthan Admission Test for Post-Graduate Courses
(URATPG - 2019)
Office:
Department of E.A.F.M.
University of Rajasthan, Jaipur
Prof. J.P. Yadav
Convener
Mob. 9414362125
Office Land Line No. : 0141-2704156
____________________________________________________________
No. URATPG/2019/234-295
Dated: 06/07/19
अतिआवश्यक सूचना
समस्त विभागाध्यक्ष/निदेशक,
राजस्थान विश्वविद्यालय,
जयपुर।
महोदय/महोदया,
URATPG-2019 की परीक्षा के Phase-II से सम्बन्धित निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखें–
- URATPG-2019 की परीक्षा के Phase-II के पी॰जी॰ प्रवेश फार्म में पेज नं॰ 3 पर आये SCORE (Max 70) की जगह SCORE (Max 100) पढ़ा जाये।
- URATPG-2019 की परीक्षा 100 अंक की है जिसका 70% अंक सम्बन्धित विभाग/केन्द्र को निकालना है।
- प्रवेश परीक्षा फार्म Phase-II के पेज नं॰ 1 में अंकित Page-3 की जगह Page-5 पढ़ा जाये।
- विभाग/केन्द्र अर्हता परीक्षा के अंकों/प्रतिशत में वेटेज (Weightage) को जोड़कर उसका 30 प्रतिशत निकालकर उसमें प्रवेश परीक्षा से प्राप्त अंको का 70 प्रतिशत जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार करें।
- URATPG-2019 की परीक्षा के Phase-II की तिथियों में निम्न प्रकार परीवर्तन किया गया है–
- (A) Phase-II के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 10.07.2019
- (B) Phase-II के लिए हार्ड कॉपी जमा करवाने की अंतिम तिथि – 12.07.2019
- (C) प्रथम मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि – 16.07.2019
- (D) प्रथम मेरिट लिस्ट की फीस जमा कराने की अंतिम तिथि – 19.07.2019
- (E) द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि – 22.07.2019
- यदि कोई आवेदनकर्ता अपनी हार्ड कॉपी में मार्कशीट या अन्य आवश्यक दस्तावेज जुड़वाने के लिए प्रार्थना-पत्र देता है तो उसको स्वीकार करें एवं अगली प्रवेश सूची में नियमानुसार उसका उपयोग करें।
- न्यूनतम योग्यता, आरक्षण के नियम, वेटेज (Weightage) आदि विश्वविद्यालय की विवरिणिका–2019 (Prospectus-2019) के अनुसार ही लागू होंगे।
- सभी विभाग/केन्द्र अपनी Email ID समन्वयक, URATPG-2019 को हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि से पहले आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाने का श्रम करें।
धन्यवाद,
(प्रो॰ जे॰पी॰ यादव)
समन्वयक, URATPG-2019
(scanned copy of original)