क्रमांक:–एफ–9/सा॰प्र॰/108/2018/
दिनांक:
राजस्थान विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों/कर्मचारियों व अधिकारियों एवं सहायक कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपनी आगमन उपस्थिति व कार्यालय छोड़ने का समय बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाकर दर्ज करायेंगे तथा अपने कार्यालय में उपलब्ध उपस्थिति पंजिका में अपने हस्ताक्षर भी करेंगे।
सभी विभागाध्यक्षों/प्राचार्यों/निदेशकों/ईकाई प्रभारियों/अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि सभी कार्मिकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से सुनिश्चित करने के साथ उपस्थिति पंजिका में अपने हस्ताक्षर भी करावें। Uniraj BAS हेतु आपके यहाँ स्थापित बायोमैट्रिक मशीन को 24 घण्टे चालू रखें एवं उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। यदि किसी कार्मिक का अंगूठे का निशान नहीं आने या विभाग से स्थानान्तरण होने पर उसकी सूचना अपडेट करने हतेु सा॰प्र॰ अनुभाग अथवा Infonet Center में सूचित करें जहाँ पर सा॰प्र॰ अनुभाग द्वारा रील कम्पनी के माध्यम से इस कार्य हेतु एक तकनीकी कर्मचारी तैनात किया हुआ है।
कृपया अपने कार्यालय में एक प्रमाणित मूवमैंट रजिस्टर भी रखें जिसमें विश्वविद्यालय कार्य से कार्मिक के बहिर्गमन एवं आगमन की सूचनायें विधिवत प्रविष्ट हों।
कुलसचिव
दिनांक: 09-01-2019
क्रमांक: एफ–9/सा॰प्र॰/108/2019/10338-10397
प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत है:–
सहायक कुलसचिव (सा॰प्र॰)