राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
क्रमांक:– चुनाव अधिकारी/2018/
दिनांक :
राजस्थान विश्वविद्यालय के अशैक्षणिक/सहायक/तकनीकी कर्मचारी संघों के वार्षिक चुनाव हेतु मतदान दिनांक 08.02.2019 को प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक सम्पन्न होंगे जिसके लिए 4 स्थानों पर बूथ बनाये गये हैं जो इस प्रकार हैं:–
- महाराजा महाविद्यालय
- वाणिज्य महाविद्यालय
- मानविकी पीठ
- सीनेट हॉल
अतः सभी कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि वे अपना मतदान संबंधित मतदान केन्द्र पर करें। मतदाता सूची संबंधित मतदान केन्द्र पर उपलब्ध करवा दी गयी है। मतदान के लिए कार्यालय द्वारा जारी किया गया परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
(डॉ॰ रामेश्वर जाट)
चुनाव अधिकारी
क्रमांक:– चुनाव अधिकारी/2018/374 - 473
दिनांक : 1/2/2019
प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत है:–
- डॉ॰ रामेश्वर जाट, चुनाव अधिकारी वार्षिक चुनाव 2019, रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- विभागाध्यक्ष/निदेशक/प्रभारी अधिकारी/समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक इकाइयाँ, रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- प्राचार्य, महाराजा महाविद्यालय/महारानी महाविद्यालय/कॉमर्स महाविद्यालय/राजस्थान महाविद्यालय/विधि महाविद्यालय (प्रातः एवं सायं), रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- निदेशक, इन्फोनेट सेन्टर, , रा॰वि॰वि॰, जयपुर को प्रेषित कर लेख है कि उक्त परिपत्र को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करवाने का श्रम करें।
- मुख्य कुलानुशासक/मुख्य आवासाधिकारी/आवासाधिकारी, रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- वित्त नियन्त्रक व वित्तीय सलाहकार/परीक्षा नियन्त्रक, रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- समस्त चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य केन्द्र, रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- निजी सचिव, कुलपति/कुलसचिव, समस्त उप-कुलसचिव/सहायक कुलसचिव/अनुभागाधिकारी, रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- प्रभारी अधिकारी, विश्वविद्यालय उद्यान कार्यालय/विश्वविद्यालय प्रेस, रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- विश्वविद्यालय अभियन्ता, रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- जनसम्पर्क अधिकारी, रा॰वि॰वि॰, जयपुर।
- रक्षित पंजिका।