क्रमांक: शैक्षणिक द्वितीय/2018/2363
दिनांक: 4/1/2019
प्रायः यह देखा गया है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत (जयपुर एवं दौसा) में आने वाले सभी महाविद्यालय जिन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त कर रखी है वे विश्वविद्यालय के नियमों की कठोरता से पालना नहीं कर रहे हैं तथा अपनी मनमनी/मर्जी अनुसार नियम विरूद्ध फीस वसूल कर रहे हैं।
अतः सभी महाविद्यालयों को निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के लिये बनाये गये नियम एवं हैण्ड बुक Pt. द्वितीय Vol. प्रथम में संबंधित Ordinance/Statute/Regulation एवं विश्वविद्यालय द्वारा समय समय पर जारी किये गये निर्देशों का कठोरता से पालना सुनिश्चित करें अन्यथा ऐसा नहीं करने वाले महाविद्यालयों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है।
कुलसचिव
क्रमांक: शैक्षणिक द्वितीय/2018/21364-21865
दिनांक: 4/1/2019
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है:—
कार्य, उप–कुलसचिव
(शैक्षणिक द्वितीय)
क्रमांक:–एफ–9/सा॰प्र॰/33/2018/
दिनांक: 3/1/2019
राजस्थान विश्वविद्यालय का 73वां स्थापना दिवस समारोह दिनांक 08 जनवरी 2019 (मंगलवार) को आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के समस्त संघटक महाविद्यालयों/विभागों/अनुभागों/ईकाइयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कार्मिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे दिनांक 08 जनवरी 2019 को उक्त समारोह में प्रातः 10:00 बजे मानविकी पीठ सभागार में उपस्थित होने का श्रम करें।
कुलसचिव
दिनांक: 03-01-2019
क्रमांक: एफ–9/सा॰प्र॰/33/2018/9985-10084
प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत है:–
सहायक कुलसचिव (सा॰प्र॰)
क्रमांक : चुनाव अधिकारी/2018/1089
दिनांक : 04.01.19
On demand of University teachers the elections of RUTA scheduled on 19 January 2019 has been postponed indefinitely and the RUTA election notification issued on 27.12.2018 has been withdrawn.
(Prof. V.V. Singh)
Election Officer
क्रमांक : चुनाव अधिकारी/2018/
दिनांक
Copy for information & necessary action to:
(Prof. V.V. Singh)
Election Officer