क्रमांक:– चुनाव अधिकारी/2018/
दिनांक :
राजस्थान विश्वविद्यालय के समस्त कार्मिकों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 08.02.2019 को सम्पन्न होने वाले राजस्थान विश्वविद्यालय अशैक्षणिक/सहायक/तकनीकी कर्मचारी संघों के वार्षिक चुनावों में चुनाव अधिसूचना 2019 की पालना में मत डालने से पूर्व चिह्नित मतदान केन्द्रों पर स्वयं का स्थाई कंप्यूट्रिकृत कार्मिक परिचय पत्र (Computerized Employee Identity Card) साथ लेकर आवें अन्यथा उन्हें मतदान नहीं करने दिया जावेगा, यदि किसी कार्मिक ने उक्त परिचय पत्र नहीं बनाया है तो चुनाव तिथि से पूर्व सामान्य प्रशासन स्टोर से बनवाकर प्राप्त करें। कंप्यूट्रिकृत परिचय पत्र के अभाव में किसी भी कार्मिक को वोट नहीं करने दिया जायेगा।
साथ ही विश्वविद्यालय के इन चुनावों में विभिन्न पदों पर खड़े होने वाले प्रत्याशियों को निर्देशित किया जाता है कि चुनाव नामांकन पत्र भरते समय वह स्वयं का तथा उनके अनुमोदक व प्रस्तावक का कार्मिक परिचय पत्र तथा उसकी स्व-सत्यापित प्रतिलिपि अवश्य लेकर आवें। परिचय पत्र के बिना नामांकन अनुमोदन व नाम प्रस्तावित करना संभव नहीं होगा।
(डॉ॰ रामेश्वर जाट)
चुनाव अधिकारी
क्रमांक:– चुनाव अधिकारी/2018/44 - 143
दिनांक : 1/2/2019
प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत है:–
(डॉ॰ रामेश्वर जाट)
चुनाव अधिकारी