जिले में लहसुन फसल की ब्रांडिंग हेतु प्रतीक चिन्ह (logo) एवं पंच लाईन (tag line) के लियें प्रतियोगिता का आयोजन
जिले में लहसुन फसल की ब्रांडिंग हेतु प्रतीक चिन्ह (logo) एवं पंच लाईन (tag line) के लियें प्रतियोगिता का आयोजन
एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत जिले में लहसुन फसल की ब्रांडिंग हेतु प्रतीक चिन्ह (logo) एवं पंच लाईन (tag line) के लियें प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, जिला कलेक्टर महोदय द्वारा उत्कृष्ट प्रतीक चिन्ह के लियें पुरस्कार राशि रूपयें 5000.00 तथा पंच लाईन के लिये पुरस्कार राशि रूपयें 3000.00 दिया जावेगा, जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य नियमानुसार है :-
-:लक्ष्य :-
खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो के असगंठित खण्ड में मौजुदा निजी सूक्ष्म उद्योगो की प्रतिस्पर्धी क्षमता
बढाना और क्षेत्र के फॉर्मलाईजेशन को प्रोत्साहन देना ।
किसान उत्पादन संगठनों (एफपीओ), स्वयंसहायता समूहों (एसएचजी) और उत्पादक सहकारिताओं
की उनकी संपूर्ण मूल्य क्षृंखला के लिए सहायकता देना ।
-:उद्देश्य :-
ब्रांडिंग और विपणन को मजबूत बनाकर संगठित आपूर्ति श्रृंखला के साथ एकीकरण कर सकें ।
व्यवसायिक एवं तकनीकी सहायता के लियें उद्यमों क लिए पहुंच में वृद्धि ।
सांझा सेवाओं जैसे सांझा प्रसंस्करण सुविधा, प्रयोगशालाओं, भंडारण, पैकिंग, विपणन और इन्क्युवेशन सेवाओं तक पहुंच अधिक हो सकें
निजी एवं सूक्ष्म उद्यमों को सहायता ।
ब्राडिंग और विपणन सहायता ।
संस्थान सुदृढीकरण हेतु सहायता ।
नोट :- एक जिला एक उत्पाद प्रतियोगिता हेतु अंतिम दिनांक 25/01/2021 को सायं 05.00 बजें तक मान्य किये जायेगें ।