राजसमंद के दर्शनीय स्थलों में नौ चोकी का नाम प्रमुख रुप से लिया जाता है । सीधे शब्दों हम यह कह सकते हें कि यहां पर हर कलाकृति नौ के जोड से बनी हुई है । यहां कि विशेशता है कि हर नौ सीढ़ीयों के बाद एक बडी चौकी या चौखटा आता है । यहां पर तीन तोरण बने हुए थे पर रखरखाव के अभाव में अब सिर्फ एक ही साबूत बचा हुआ है, यह तोरण भी नौ पथ्थरों के जोड से ही बना हुआ है । हिन्दु धर्म में नौ अंक का बेहद महत्व है, कहते हें कि नौ ग्रह होते हें, नौ दिन नवरात्री के होते हें, नौ रत्न कि भी अपनी एक अलग पहचान है, अतः यह नौ चोकी भी ईसी परम्परा का निर्वाह करती है।
यहां तीन छतरीयां हैं जो कि संगमरमर के सफेद पथ्थरों से बनी हुई है और इन पर जो बारीक खुदाई का कार्य किया हुआ है वो वाकई में लाजवाब है । यहां के शिल्प की जितनी तारीफ की जाए वह कम है, छतरीयों के स्तंभ, किनारे और छत आदि पर बेल बुटे, हाथी, घोडे, विभिन्न प्रकार के फूल एवं कृष्ण लीला आदि दर्शाए गए हैं । पथ्थरों पर बहुत ही बारीक खुदाई का कार्य किया हूआ है । बरसात के महिनों में तो यहां का सौन्दर्य और भी निखर उठता है, झुले लगा दिये जाते हैं, सुखिया सोमवार, एवं हरीयाली अमावस्या पर यहां मेला भरता है जहां ग्रामीण व शहरी लोग मेले का आनंद उठाते हैं । गणेश चथुर्ति पर यहीं गणपति कि प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है । यहां पास ही जलदाय विभाग और एजुकेशन डिपार्टमेंट के भी कार्यालय हैं।नौ चोकी पाल पर बना तोरण
अभी अभी नगरपालिका के युवा चेयरमेन के प्रयासों के कारण यहां नौ चोकी की पाल पर लोहे की रेलिंग एवं प्रकाश आदि कि ढ़ंग से व्यवस्था चालू की गई है । ईश्वर कि कृपा से इस बार बरसात की भी अच्छी आवक होने से झील भी पानी से भरी हूई है।
View More Photos Click here (अधिक खूबसूरत तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें)