अगर आपने भी कोई सपना देखा है और उसे पूरा करना चाहते हैं चाहे वो सपना समाज में कोई मुकाम हासिल करना हो, मनचाहे पैसे कमाना हो, अपने लिए जीवन साथी को खोजना हो या फिर कोई और सपना!
तो आकर्षण का सिद्धांत आपकी मदद कर सकता है
मैं राहुल जाजोरिया आपका सपना पूरा करने में पूरी सहायता करूँगा
Note: इस COURSE को इस तरह बनाया गया है की एक महीने में आपको सारी जानकारी दी जा सके, लेकिन कोर्स के बाद भी आपको दो महीनो तक फ़ोन पर पूरी मदद मिलती रहेगी- [Rahul Jajoriya]
किसी भी नए काम को करने के लिए आपके दिमाग को दोबारा से रिप्रोग्राम करना बहुत ज़रूरी है! ताकि आप नयी चीज़ों को आसानी से सीख सकें और अपना सकें, असल में परेशानी ये नहीं है के आपको कुछ नहीं आता, बल्कि परेशानी तो ये है के आप बहुत कुछ जानते हैं जिसमे कुछ सही है और कुछ बिलकुल गलत है, जिस वजह से आप सही रास्ता नहीं चुन पा रहें हैं
आपका सही लक्ष्य चुनना उतना ही जरूरी है जितना के खेत में सही बीज का बोना, आपकी पूरी ज़िन्दगी और इस कोर्स का आधार सूत्र लक्ष्य बनाना है!
यहाँ आप सीखेंगे अपने लिए सही व बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना, जिसे आप इस पूरे कोर्स के चलते पाने योग्य बन जायेंगे!
यकीन मानिये इस बढ़ाव पर आप आकर्षण के सिद्धांत के बारे में ऐसी बातें जानेंगे जिनका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते हैं, आप आकर्षण के सिद्धांत पर ऐसी पकड़ बना लेंगे जो आपके जीवन भर काम आएगी!
ये लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन का वो भाग है जहां 99% लोग चूक कर जाते हैं, हर इंसान क लिए और हर चीज़ को पाने के लिए हर बार अलग- अलग तरीके से visualization करना ज़रूरी है, जिसमे मै खुद निजी तौर पर मदद करूँगा!
अपने 8 साल के कोचिंग करियर में मैंने अधिकतर लोगो को अपनी भावनाओं पर से नियंत्रण खोते देखा है, जैसे जल्दी ही उदास हो जाना, गुस्सा, या छोटी- छोटी बातों को हमेशा दिल से लगाकर रखना!
जिससे उनकी मानसिक स्तिथि हमेशा क लिए नकारात्मक या आक्रामक बनी रहती है, इस अवस्था में आप रोज़ मर्रा के छोटे-छोटे कामों को भी नहीं कर पाते बड़ी सफलता तो बहुत दूर की बात है!
यहाँ मै आपको कुछ ऐसे सटीक तरीके बताऊंगा जो आपकी भावनाओ को पूरी तरह काबू करने में आपकी मदद करेंगे
अक्सर हम आकर्षण के सिद्धांत को इस्तेमाल करते समय ये भूल जाते हैं के कोई भी अवसर हमें कभी भी और कही भी मिल सकता है, जिसको 60% लोग पहचान ही नहीं पाते जिस कारण वे सफलता से चूक जाते हैं या फिर देर से सफल हो पाते हैं!
इस सेशन के बाद आपको हर पल नए अवसर मिलते रहेंगे और आप उनको पल भर में पहचान भी पाएंगे!
ध्यान योग हम सभी के लिए बहुत ही उपयोगी है, अगर आप कोई भी दिमाग से जुड़ा काम कर रहे हैं तो उस दिमाग को भरपूर देना भी भी हमारी ही जिम्मेदारी है!
यहाँ मैं आपको ध्यान योग की कुछ ऐसी सरल विधियाँ बताऊँगा जिनसे आप अपने दिमाग को शांत, सुलझा हुआ व ताकतवर बना सकते हैं!
ये विधि आपको हमेशा ऊर्जावान बनाने में कारगर सिद्ध होगी, और आपको अपने लिए कही और से अफर्मेशन लेनी की ज़रूरत नहीं है, आपको आपके लक्ष्य व समय के हिसाब से बनाकर दी जाएँगी, जिनका असर आप पहले दिन से ही महसूस कर पाएंगे!
आपके विचार ही आपके जीवन का आईना हैं, जिनके साफ होने पर ही आप अपने आप को पहचान पाते हैं!
इस बढ़ाव में आप अपने नकारात्मक व सकारात्मक विचारो पर पूरी तरह काबू पा लेंगे!
इसके बिना आप आकर्षण के सिद्धांत की कल्पना भी नहीं कर सकते, ये उस मशीन का सबसे अहम् पुर्जा है, जो आपको जल्द से जल्द अविश्वसनीय परिणाम देने की ताक़त रखता है, इसको आप इस कोर्स में विस्तार से जानेंगे!
आपकी अच्छी व बुरी आदतें आपके सफल व असफल होने का मुख्य कारण बन सकती हैं, मैं आपको कोई भी बुरी आदत को छुड़ाना व अच्छी आदतों को शामिल करने की सरल व सटीक विधि बताऊंगा!
आपके लिए आध्यत्मिक ज्ञान उतना ही जरूरी है जितना की आपके शरीर के लिए खाना या पानी, अब आपको आपके सभी अद्ध्यात्मिक सवालो के जवाब मिल जायेंगे!
1111, 2222,1010,9999 इस तरह के चिन्ह दुनिया में हर जगह आपको मिलते हैं लेकिन इसका विश्लेषण आपको आजतक नहीं मिला, इसको आप अब विस्तार से जानेंगे!
यहाँ हम आकर्षण के सिद्धांत का व आपकी ज़िन्दगी का वो पहलु छूने वाले हैं जो आपको हिलाकर रख देगा, जिसे आजतक किसी किताब में नहीं समझाया गया है!
मैं रोज़ आपसे बात करूँगा, और सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए हाज़िर रहूँगा!
मैं आपको सिखाउंगा आकर्षण का सिद्धांत शुरुआत से अंत तक!
मैं आपका VISUALIZATION खुद बनाकर दूंगा!
आपको पूरी विधि step by step समझाऊंगा !
आपको आपके लक्ष्य को पूरा कर लेने तक MOTIVATED रखूँगा!
और रोज़ जरुरत पड़ने पर आपसे फ़ोन पर बात करूँगा!
नॉट:- ये धन राशि हमारी N.G.O के लिए दान है जिससे हमारी टीम को गरीब बच्चों को पढ़ाने में मदद मिलती है !