आवश्यक दिशा निर्देश
समस्त सम्मानित शिक्षक, शिक्षामित्र,अनुदेशक विकास खण्ड-महमूदाबाद
********
साथियों ,(1) इस ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आपको पहले प्ले स्टोर पर जाकर गूगल मीट डाउनलोड करनी है।ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म विकासक्षेत्र महमूदाबाद
समस्त प्रतिभागी प्रशिक्षण प्रारम्भ होने आधे घंटे पूर्व तक अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कर लें ।
रजिस्ट्रेशन का लिंक में केवल उस दिवस के प्रतिभागियों की नाम होंगे जिन्हें प्रतिभाग करना है |
सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित कर लें जो ईमेल आई डी आप रजिस्ट्रेशन में दे रहे है उसी ईमेल आई डी से GOOGLE MEET पर लॉग इन करें |
अन्यथा की स्थिति में आपकी उपस्थिति प्रमाणित नही की जा सकेगी ।
ऑनलाइन प्रशिक्षण की प्रतिपुष्टि
समस्त प्रतिभागी प्रशिक्षण के उपरांत Google Meet के चैट बॉक्स में दिया गया वेरिफिकेशन कोड नोट कर लें ।
यह प्रत्येक प्रशिक्षण के लिए अलग अलग होगा ।
इसके बिना आप फीडबैक फॉर्म नही भर सकते है और आपका प्रतिभाग प्रशिक्षण में पूर्ण नही माना जायेगा यदि आपने फीडबैक फॉर्म नही भरा ।
ध्यान रहे प्रशिक्षण समाप्त होने आधे घंटे के अंदर ही आपको फीडबैक फॉर्म भरना अनिवार्य है ।
प्रथम बैच :समय 8.30 AM से 11.30 AM तक
द्वितीय बैच :समय 02.00 PM से 05.00 AM तक
द्वारा Google Meet
**********