आदरणीय महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं विशेष सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर के निर्देशन में एसआरजी टीम जनपद सीतापुर द्वारा मिशन प्रेरणा को जानने व समझने के उद्देश्य से मिशन प्रेरणा क्विज- 02 का निर्माण किया गया है I आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि इससे मिशन प्रेरणा के प्रत्येक धारक को अपनी समझ विकसित करने में सहायता मिलेगी I
निम्नलिखित लिंक पर जाकर क्विज में भाग लीजिए I उत्तर सबमिट करने के बाद VIEW SCORE पर क्लिक करके अपना परिणाम जान सकते हैं I क्विज में केवल एक बार ही भाग लिया जा सकता है I इसका लिंक 27 मई सन 2020 समय 6 pm तक खुला रहेगा I इस क्विज में परिषदीय विद्यालयों के समस्त शिक्षक(प्रा०वि० तथा उ०प्रा०वि०) शिक्षामित्र / अनुदेशकों एवं एकेडमिक रिसोर्स ग्रुप को आवश्यक रूप से भाग लेना है I
किसी भी जानकारी अथवा असुविधा के लिए टीम एसआरजी जनपद सीतापुर ( करुणेश मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव 9415565563 एवं मदनेश मिश्रा 7007649166 ) से फोन द्वारा संपर्क किया जा सकता है I