सभी प्रकार के इलेक्ट्रिकल समान फैक्टरी से घर तक ,ना होलसेलर मार्जिन,ना डीलर मार्जिन ओरिजनल, ब्रांडेड समान सस्ते दाम पर
हम आये दिन सुनते रहते है , कि घर में आग़ लगना या सॉर्ट सर्किट का होना , एक रिसर्च से सामने निकल कर आया है , कि ये मेजर समस्या इलेक्ट्रिक के कारण अधिकतर देखने में आया है , इसके पीछे कि वजह क्या है| जब जानकारी जुटाई गई , तो पता चला कि, कुछ लोग सस्ते इलेक्ट्रिक समान अपने घरों में लगाना ,कुछ को जानकारी की कमी का होना, दुकानदार ने ब्रांडेड सामान ना देकर डुप्लिकेट दिया , जिसे छोटे छोटे फाल्ट एक दिन बड़े घटना का कारण बन जाती हैं |
इन सब समस्या से निजात पाने के लिए हमे अपने घर में छत से दीवाल तक के लगने वाले इलेक्ट्रिक समान ISI मार्क , उच्च गुरवता, लैब टेस्टिंग ओरिजनल ब्रांडेड इलेक्ट्रिक समान यूज करना चाहिए , जो आपको समान देने के बाद भी आपके समस्या को सुने, वहा से बिजली का समान लेना चाहिए |
हम पिछले कई सालो से अपने ग्राहको का दिल जीतते आ रहे है. केवल अपने बेहतरीन सेवा से जो भी हमसे इलेक्ट्रिक का समान घर वारिंग के लिए लिया है | हमे छोड़ कर नही गया है , क्यों की हम आपके मेहनत की कमाई की इज्जत करते हैं | अच्छा एवं बेहतरीन इलेक्ट्रिक समान देते हैं , वह भी आपके घर तक , तो आप अपनी घर में लगने वाले समान की लिस्ट बनाये है तो उसे My Estimate पर क्लिक करके फॉर्म भर कर उपलोड करे |
यदि नही समझ आ रहा है कि, छत में कौन सा इलेक्ट्रिक समान लगेगा ,दीवाल वायरिंग में क्या लगेगा तो परेशान होने की बात नही है , हम है न
आप हमे Contact us पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल और अपना मैसेज, हमे बताये हम आपकी सहायता करे गे |
क्या आपके पास अपना घर है ,हाँ तो छत भी होगा- तो फिर महंगे बिजली बिल क्यों है देना
अभी हमसे पूछे आपके लिए कितने वाट की सोलर की बिजली से आपका घर चले गा ,
दुकान,ऑफिस,सोलर अटा चक्की अपनी जरूरत की सोलर बिजली के लिए Contact us पर क्लिक करे