Welcome to news Himachal 8 nnews
Welcome to news Himachal 8 nnews
Subscribe to our YouTube channel and
https://www.facebook.com/newshimachal01/httpshttps
https://fb.watch/aR9AsMCfWx/
15 दिनों में फोरलेन प्रभावितों के हक में फैसला लेले सरकार, नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन
नरेश कुमार कुकू
प्रभावित किसानों की हितैसी बनकर सत्ता हथियाने वाली सरकार आज किसानों का दर्द नहीं जान रही
नगवाईं 1 फरवरी l फोरलेन प्रभावित किसान संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार कुकू ने एक संयुक्त ब्यान में कहा कि गोविंद ठाकुर के 3 साल सब कमेटी के अध्यक्ष रहते हुए किसानों के हित में कोई भी निर्णय उनकी कमेटी नहीं ले पाई थी, और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें इस पद, और अन्य मंत्री पद से से हटा दिया था l उसके उपरांत जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को इस सब कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया l मगर वह भी गोविंद ठाकुर की तरह किसानों के हित में कोई निर्णय लेने में अस्मर्थ नजर आ रहे हैं ,और किसी के दबाव में कार्य कर रहे हैं l जबकि धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान तपोवन के अंदर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री महेंद्र सिंह, सुखराम चौधरी से मिला था l
तब किसानों को यह आश्वासन मिला था कि 30 जनवरी को किसानों के पक्ष में एक संतोषजनक निर्णय सुनाया जाएगा l नरेश कुमार ने कहा कि यह भी एक झूठा प्रलोभन साबित होता हुआ नजर आ रहा है l आज 1 फरवरी हो गई है मगर सब कमेटी के अध्यक्ष किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे समस्त हिमाचल का प्रभावित किसान सरकार के इस रवैया से बहुत दुखी हो चुका है l वहीं युवा विंग के अध्यक्ष प्रेमचंद व कोषाध्यक्ष वंशी ठाकुर ने अपने ब्यान में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार जिस प्रकार से सरकारी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को मानने के लिए तैयार हो चुकी है, और करोड़ों के बजट का प्रावधान कर रही है l
मगर ना जाने जयराम सरकार को किसानों के साथ ऐसी क्या दुश्मनी है कि वे किसानों की एक भी समस्या का हल नहीं करना चाहते हैं l जबकि किसान ऐसा वर्ग है जो अपनी मेहनत से दिन रात खेतों में काम कर कर अपनी आजीविका भी कमाता है और अन्य लोगों को भी खेतीबाड़ी से सब्जियां तथा अनाज का भरण पोषण करवाता है l आज किसान सड़कों पर उतर गया है क्योंकि हिमाचल प्रदेश सरकार ने गलत तरीके से किसानों की भूमियों को कौड़ियों के भाव छीन लिया है l
युवा विंग के अध्यक्ष प्रेमचंद ने कहा कि जब 2015 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और इनके द्वारा सेक्टर 1 लगाया गया था तो भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में थी और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थी और आज सरकार में मंत्री मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य ऐसे मंत्री थे जो कि किसानों के पक्ष में खड़े थे l
सभी कहते थे कि किसानों को चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए और हम आपके साथ हैं l किसानों के मुद्दे को हाईजैक करके इनके वोट बैंक पर सेंध मारकर भाजपा आज सता में बैठकर किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं ले रही है l इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी की पार्टी में कथनी और करनी में बहुत अंतर है l समस्त हिमाचल का किसान एक बार फिर वर्तमान सरकार से विनम्र आग्रह करता है कि 2013 कानून को लागू करवाया जाए अन्यथा इसके घातक परिणाम इस सरकार को भुगतने पड़ेंगे l
कानून के मुताबिक सभी प्रभावितों को एक समान दरों से मुआवजे का भुगतान किया जाये; राष्ट्रीय राजमार्ग संघर्ष समिति 003 (कोटली-मंडी) ।
मंडी कोटली जालंधर एनएच 03 प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक में निर्वासित किसानों को मिलने वाले मुआवजे में हो रही अनियमितताओं को दूर करने की मांग की गई। समिति के प्रधान प्रशांत मोहन ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 003 के अंतर्गत प्रभावित किसानों को दिए जा रहे मुआवजे की दरों को मनमाने ढंग से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक जिन किसानों को मुआवजे की राशि मिली है उनमें निर्धारित किए गए सर्कल रेट्स में भारी असमानता देखने को मिलती है। जबकि कानून के मुताबिक सभी प्रभावितों को एक समान दरों से मुआवजे का भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुआवजे की राशि अवार्ड होने के कई महीनों बाद किसानों को भुगतान किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि मुआवजे में हो रही देरी की ऐवज में किसानों को 12% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाए। समिति के महासचिव कमल शर्मा ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उप मंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कोटली से मुलाकात करेगा। बैठक में विशेष रुप से उपस्थित भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के राज्य संयोजक जोगिंदर वालिया ने बैठक में उपस्थित किसानों को अपने अधिकारों के संबंध में व् भूमिअधिग्रहण कानून 2013 वारे जागरूक किया और कहा की हिमाचल सरकार न कानून लागु कर रही और न ही चार गुणा मुआबजा नहीं दे रही हे । बैठक की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत की प्रधान भिन्तरा देवी ने की । इसके अलावा कसान पंचायत के पूर्व प्रधान चंद्रमणि ठाकुर, संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, साइगलू इकाई के प्रधान करण सिंह, कोषाध्यक्ष कमल किशोर शर्मा, योगेश कुमार, गोपेश कुमार, चमन लाल, घनश्याम, हंसराज, वीर सिंह,, अनिल, सुभाष, राजू, खेम सिंह, संजय कुमार, अनुराग, दिलीप सिंह, धर्मचंद, स्वरूप, पूर्ण चंद आदि ने भाग लिया।
प्रशांत मोहन
अध्यक्षअध्यक्ष