हम जानते है की हर व्यक्ति का एक सपना होता है ''स्वयं का घर'' और आपका सपना जिसे सच करने में नर्मदा कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइडर आपका विश्वास कम नहीं होने देता हैं, एवं आपका हर जगह आपका साथ / सहयोग देगा, क्योंकि हम समझते है आपके उस सपने को, उस आशा को जिस घर का सपना अपने देखा है इसलिए हमारा प्रयास है की घर आपका जिम्मेदारी हमारी, गुणवत्ता से समझौता नही क्योकी जीवन में व्यक्ति एक ही बार घर निर्मित कर पाता है और अपने जीवन की सम्पूर्ण पूंजी उस घर को बनाने में लगा देता है , घर सुंदर , मजबूत, हो तो सपने में चार चाँद लग जाते है क्योंकि पैसा खर्च के बाद यदि घर अच्छा न हो तो जीवन भर मलाल रहता है , इसलिए जब भी करे अच्छा करे, और अपने पैसे को मितव्ययता के साथ खर्च करे, यही हमारा उद्ददेश है