Maurya Shop Online business platform
Made in Bharat
Made in Bharat
Maurya shop एक online business platform है।
इसमें दो एप्लीकेशन है। एक दुकानदार के लिए और दूसरा ग्राहक के लिए।
अगर आप दुकानदार है तो आपको " Maurya shop admin " app DOWNLOAD करें
और अपने ग्राहकों को " Maurya shop " DOWNLOAD करने को कहें।
1. इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस डिज़ाइन बहुत ही साधारण है। जिससे इसका उपयोग आसान हो जाता है
2. आप बनी बनायीं सामान की लिस्ट कस्टमर से माँगा सकते है। तथा सामान पैक होने के बाद आप कस्टमर को नोटिफिकेशन भेज सकते है। या होम डिलीवरी भी कर सकते है। होम डिलीवरी सेवा चालू करना निचे बताया गया है।
3. कई बार दुकान में रखा सामान ग्राहक को ना दिखने की वजह से नहीं बिकता। चुकि आपका सारा आइटम ग्राहक के मोबाइल पर दिखाई देगा इसलिए इसकी संभावना कम होगी।
4.इस एप्लीकेशन के द्वारा उधारी खाता मैनेज करना बहुत आसान है। तथा आप कस्टमर को बकाया पैसे का नोटिफिकेशन भी भेज सकते है। इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है।
अगर आपका पहले से maurya shop पर खाता है। तो वही email और password डालकर लॉगिन करें।
अगर नहीं है तो register पर क्लिक करें।
फिर email enter करें तथा 6 अंको का password बनायें। और register बटन क्लिक करें।
फिर आप को कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा
अपने शॉप की वास्तिवक फोटो डालें
अपने दुकान का नाम पूरा नाम लिखें
अपने दुकान का पूरा पता लिखें
अब आपकी दुकान Maurya shop पर उपलब्ध है।
रजिस्टर के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा
आप इसमें कुछ केटेगरी निर्धारित करें। आप अधिकतम 10 केटेगरी बना सकते है
आप इसे बाद में भी एडिट कर सकते है
फिर सेव का बटन दबाये
केटेगरी सेव करने के बाद आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा
आप जितने केटेगरी बनेयेंगे उतने ही पेज दिखाई देंगे
अब प्रत्येक केटेगरी में आइटम्स जोड़ें
आइटम जोडने के लिए प्लस का बटन दबाये।
आपके सामने कुछ ऐसा डायलॉग खुलेगा
आप आइटम का नाम डालें।
प्रति आइटम या प्रति किलोग्राम या प्रति 100 ग्राम जो आइटम जैसे बेचना हो वो प्राइस डालें। और वही यूनिट चुनें।
आइटम का प्राइस और यूनिट संगत होना चाहिए।
आइटम की फोटो डालना अनिवार्य नहीं है अतः जब आवश्यक हो तभी फोटो डालें।
फिर सेव का बटन दबाये
अब आपका आइटम कस्टमर के लिए उप्लब्ध है
उस आइटम पर एडिट पर क्लिक और जो परिवर्तन करना है वो करें फिर सेव का बटन दबाएं
नीचे नेविगेशन बार पर माय आर्डर आइकॉन पर क्लिक करें।
आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा
किसी भी आर्डर पर क्लिक करने पर लिस्ट खुल जाएगी और आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा
इसमें आपको सामान की लिस्ट ,आर्डर की आईडी ,टोटल प्राइस आदि दिखाई देंगे।
आप सामान पैक करें और item pack पर क्लिक करें
इससे कस्टमर को नोटिफिकेशन चला जायेगा कि उसका सामान पैक हो गया है
डिलीवरी डिटेल्स देखने के लिए delivery details पर क्लिक करें
सामान डिलीवर होने के बाद ही delivered पर क्लिक करें।
delivered पर क्लिक करने पर आपको बुक एडिट करने का डायलॉग खुलेगा।
आप इसे बाद में भी एडिट कर सकते है।
इसमें कस्टमर द्वारा लिया गया पैसा तथा दिया गया पैसा डालें।
आप इसमें से कोई एक भी डाल सकते है।
इसके बाद सेव का बटन दबाये।
नीचे नेविगेशन बार पर book आइकॉन पर क्लिक करें।
आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा
इसमें आपके सभी कस्टमर और उनका बकाया रुपया दिखाई देगा।
आप किसी भी कस्टमर पर क्लिक करें।
आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा
यह आपके कस्टमर का खाता बुक है।
प्रत्येक row एक स्टेटमेंट को दर्शाता है।
किसी विशेष डेट में कस्टमर द्वारा लिया गया रुपया , दिया गया रुपया तथा उस डेट तक बकाया रूपया लिखा गया है
अर्थात सबसे लास्ट डेट की row में लिखा बैलेंस ही कस्टमर का वर्तमान में बकाया रुपया है।
add new statement पर क्लिक करें
आपके सामने कुछ ऐसा डायलॉग खुलेगा
इसमें कस्टमर द्वारा लिया गया पैसा तथा दिया गया पैसा डालें।
आप इसमें से कोई एक भी डाल सकते है।
इसके बाद सेव का बटन दबाये।
आप केवल लास्ट स्टेटमेंट ही एडिट कर सकते है
लास्ट स्टेटमेंट पर क्लिक करें।
फिर वही डायलॉग खुलेगा।
एडिट करने के बाद सेव का बटन दबाये।
स्टेटमेंट जोड़ने या एडिट करने के बाद notify customer पर क्लिक करें।
इससे कस्टमर को नोटिफिकेशन चला जायेगा।
साइड नेविगेशन ड्रावर में home delivery पर क्लिक करें।
आप को कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा
सबसे पहले home delivery option को enable करें
फिर अपना डिलीवरी चार्ज निर्धारित करें
फिर अपने नजदीकी वो जगहों के नाम डालें जिसके आस पास आप सामान की डिलीवरी कर सकते है।
फिर ENABLE HOME DELIVERY OPTION बटन पर क्लिक करें।
अब आपका होम डिलीवरी सर्विस चालू है।
आर्डर लें और डिलीवरी करें।
धन्यवाद।