Laxmi Aarti Lyrics in Hindi - हिन्दू धर्म में माँ लक्ष्मी जिन्हें धन की देवी भी कहा जाता है, की पूजा का बहुत ही विशेष महत्व होता है। जिस घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है उस घर की क़िस्मत बदल जाती है। जिस घर या जिन लोगों पर माँ लक्ष्मी की कृपा होती है वहां सदैव ही सुख ,शांति एवं समृद्धि का वास होता है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार माँ लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र मंथन के पश्चात हुई थी जिनकी कृपा मात्र से ही भाग्य परिवर्तन हो जाता है। यही कारण है की माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह तरह के प्रयास करते रहते हैं और इनमे से ही एक है माँ की आरती का पाठ करना।
हिन्दू धर्म में दिवाली पर सर्वप्रथम माँ लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है और तत्पश्चात उनकी आरती करके ही माँ का आर्शीवाद प्राप्त किया जाता है। जब तक लक्ष्मी जी की पूजा के पश्चात उनकी आरती नहीं की जाती तब तक पूजा अर्चना को पूर्ण नहीं माना जाता है।
इनके अलावा भगवान विष्णु की अर्धांगिनी माता लक्ष्मी की आरती बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी करके उन्हें प्रसन्न एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है।
तो आइये चलिए बिना विलम्ब किये हम माँ लक्ष्मी की आरती करते हैं।