दोस्तों, जब से ये दुनिया बनी है तब से आदमी की एक ही इच्छा रही है के वे अपने जीवन में हमेश खुश रहे। चाहे वो पाषाण युग हो या आजका 21st century हो। हमारा हर अविष्कार इसी सोच से जन्मा है। चमच्च से ले कर रॉकेट तक हमने इसीलिए बनाये है ताकि हम अपने जीवन में खुश रहे।
आज 21st century में तो हमारे जीवन को आसान और खुश रखने के लिए gadgets की तो मानो बाढ़ सी आ गयी है। चाहे घर का काम हो या ऑफिस का चुटकि बजा कर हो जाता है। घर बैठे मिलो दूर अपने अपनों से न केवल बात कर सकते है मगर उसको देख भी सकते है।
आज internet ने अपना साम्राज्य इस कदर फैलाया है की, दुनिया के किसी भी कोने में क्या हो रहा है वो आप दुनिया के किसी भी कोने में बेठ कर देख सकते है। आज से पहले इतनी सुविधा कभी पहले नहीं थी। हर बात में आज का युग advance है।
शायद ही ऐसा कोई मोर्चा हो जहा पर हम ने तरक्की न करी हो। पर अब सवाल ये उठता है की इतनी तरक्की करने के बाद क्या हमने वो हासिल किया है जिसके लिए हमने इतनी तरक्की करी है?
आज हमारे पास सबसे बढ़िया गाड़ी है, घर है, कपडे है, घडी है, जुते है वो सब कुछ है जो न हो तभी हमरे जीवन में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।, मगर फिर भी आज हम खुश नहीं है, आज जिसके पास जितने ज्यादा facelity इतने ज्यादा वो दुखी ऐसा क्यों?
दोस्तों, क्योकि हमने इस बात को ठहर कर कभी सोचा ही नहीं। हमें लगता है की यदि हम ये सब पा लेंगे तो हम जीवन में सुखी हो जायेंगे, हम खुश हो जायेंगे, और बस यही सोच कर हम दौड़ पड़ते है। नतीजा ये होता है की हम सब कुछ पा तो लेते है मगर वो हमेशा के लिए खो देते है जिस के लिए हमने ये दौड़ लगाई थी।
दोस्तों, वो है हमारी ख़ुशी, हमारा सुख और चैन। तो अब सवाल ये उठता है की हम जीवन में खुश कैसे रहे? यहाँ पर कुछ टिप्स या बातें है अगर हमने उस पर अमल कर लिया तो यकींन मान लीजिये चाहे हम झोपड़े में हो या महलमे हम हमेशा खुश रहेंगे।