Lowest Brokerage Charges in India 2024 - क्या आप भी ढूंढ रहे हैं कम ब्रोकरे

Lowest Brokerage Charges in India 2024 - क्या आप भी ढूंढ रहे हैं कम ब्रोकरेज चार्जेस के साथ बेहतर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स?

2024 में Lowest Brokerage के साथ Better Investment Options अपनाना चाहते हैं?

यह आर्टिकल खास आपके लिए है!

इसमें हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में जो आपके इन्वेस्टमेंट प्लान के लिए बहुत जरूरी हैं।

किसी भी बिजनेस में या फिर इन्वेस्टमेंट में प्लान एक अहम भूमिका निभाता है जो आपको आपके फ्यूचर गोल को अचीव करने में बहुत मदद करता है और प्लान आप तभी बना सकते हैं जब आपको उस विषय की पूरी जानकारी हो… जैसे करेंट मार्केट स्टेटस के बारे में, ग्रोथ रेट के बारे में, इंटरेस्ट रेट के बारे में या फिर Brokerage Charges के बारे में।

वैसे ये Brokerage Charges क्या होते हैं?

आइए समझते हैं…

Brokerage Charges को समझने से पहले हमें समझना होगा कि आखिर ये Stock Broker क्या होता है?

Stock Broker एक मान्यता प्राप्त (लाइसेंस धारक) व्यक्ति या फर्म है जो निवेशक (Investors) और खरीदारों के बीच बिचौलिए के रूप में कार्य करता है। Broker निवेशकों की ओर से कंपनी के स्टॉक को खरीदने और बेचने की सेवाएं प्रदान करता है, साथ ही साथ ग्राहकों को निवेश से संबंधित जानकारी प्रदान करता है जिससे ग्राहक को निवेश से पहले उचित निर्णय लेने में सहायता मिलती है। इन सब सेवाओं के बदले Stock Broker जो शुल्क प्राप्त करता है उसे Brokerage Charges कहते हैं।

कोरोना के बाद से लोग अपने आप को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सिर्फ बैंक इंटरेस्ट या RD जैसे लॉग टर्म इन्वेस्ट पर निर्भर नहीं हैं क्योंकि इनकी ब्याज दर भी बहुत कम है और फ्यूचर सिक्योरिटी के मामले में भी जीरो है।

इसलिए लोग अब ऑनलाइन ट्रेडिंग, IPO और Bitcoin करेंसी जैसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस को अपना रहे हैं।

जिनमें सिक्योरिटी के साथ साथ हाई रिटर्न भी मिलें वो भी Lowest Brokerage Charges साथ…

वैसे 2024 में भारत में कुछ ऐसे पॉप्युलर प्लेटफॉर्म हैं जो कम Brokerage Charges के साथ Better Investment Options प्रोवाइड करते हैं।

2024 में भारत के Top 4 Trading Platforms जो Lowest Brokerage Charges के साथ प्रोवाइड करते हैं Better Investment Options:

Blink: यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो Zero Brokerage का एक क्रांतिकारी प्लान लाता है जिसमें आपको Cost Per-trade के हिसाब से नहीं बल्कि Flat शुल्क देना होता है। Blink एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें मात्र 199 रुपए में आप अनलिमिटेड ट्रेडिंग कर सकते हैं साथ ही साथ इसके ग्राहकों की संख्या भी 10 लाख से ज्यादा है। इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको अपना Demat account खुलवाना पड़ेगा और इसके बाद आपका Stock Broker आपको आगे की इन्वेस्टमेंट के लिए उचित सलाह देगा तथा ट्रेडिंग से संबंधित आपकी सभी दुविधाओं को भी दूर करेगा। यह निवेशकों की आर्थिक बहतों की सुरक्षा करता है जिससे निवेशक स्वतंत्र रूप से अपने इन्वेस्टमेंट पर ध्यान दे सकते हैं।**

m.Stock: एम स्टॉक एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो अपने Zero Brokerage Plan की वजह से मार्केट में काफी चर्चा में रहता है जो लगभग पिछले 25 सालों में 19 देशों में फैल चुका है जिसमें निवेशक सिर्फ 999 रुपए में अपनी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। इसमें कायिप्रणाली अत्यंत सरल है जो सिर्फ Paperless ही नहीं बल्कि इसकी कोई ट्रेड लिमिट भी नहीं है आप एक लॉट ट्रेड करें या फिर हजार।**

AngleOne: एंगलवन भी एक लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो अपने ग्राहकों को पहले 30 दिनों के लिए Zero Brokerage पर ट्रेडिंग सुविधाएं मुहैया कराती है। इसी के साथ ट्रेडिंग के नवाचारों पर भी इसका ध्यान मुख्य रूप से केंद्रित है, जो ग्राहकों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह तय करती है कि निवेशक एक ऐसी योजना चुन सके जो उनकी जरूरतों के अनुसार हो और लागत भी न्यूनतम हो। इसमें ट्रेडिंग करने के लिए भी ग्राहकों को Demat Account खुलवाना पड़ता है।

Kotak Securities: कोटक सिक्योरिटीज एक अत्यंत विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जो अपने ग्राहकों के बहितों को ध्यान में रखकर कम ब्रोकरेज पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराता है। यदि इसके प्लान्स की बात करें तो Trade free youth नाम से इसका एक प्लान है जो 30 वर्ष से कम उम्र के ग्राहकों को Zero Brokerage पर इक्विटी डिलीवरी, इंट्राडे ट्रेड्स और आई.पी.ओ जैसी सुविधाएं देता है। तथा इसी का दूसरा प्लान मात्र 99 रुपए में 30 साल की ऊपर की उम्र के व्यक्तियों को Zero Brokerage पर आई.पी.ओ, इंट्राडे ट्रेड्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।

उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको बहुत मदद मिलेगी जिसमें हमने जाना कि Stock broker क्या होता है, Brokerage Charges क्या होते हैं और कैसे हम ऐसे कई चार्जेज पर छूट पाकर कम इन्वेस्टमेंट में हाई रिटर्न पा सकते हैं। अब फैसला आपका है कि आपके लिए कौन सा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सही रहेगा। वैसे ट्रेडिंग के अलावा कई बेहतर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हैं जैसे # Investment on Lands। ऐसी ही तमाम जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ।

Source — https://bit.ly/4aCpj2n