आलेख वह है लेख गद्य की वह विधा जो किसी विषय पर सम्यक् विचार प्रस्तुत करती है।
कक्षा में आपके द्वारा लाए गए आलेख को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे। उसके उपरांत कठिन शब्दों की सूची अपनी पुस्तिका में लिखेंगे तथा उनके अर्थों को कक्षा में चर्चा करेंगे।
कक्षा में किसी एक आलेख से एक विषय चुनकर उससे संबंधित औपचारिक पत्र लिखेंगे।
सभी छात्र अपने -अपने आलेख पर आधारित एक वर्ग पहेली का निर्माण करेंगे तथा इसके उपरांत आपके साथी द्वारा बनाई गई वर्गपहेली को हल करेंगे।
आगामी सप्ताह : हम व्याकरण सम्बंधित विषय 'भाषा' को दोहराएँगे व विस्तारपूर्वक इस पर चर्चा करेंगे |