सूचना तथा भाषा प्रौद्योगिकी विभाग

केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा

परिचय | Introduction

केंद्रीय हिंदी संस्थान का सूचना एवं भाषा-प्रौद्योगिकी विभाग हिंदी के शिक्षण-प्रशिक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार को आधुनिक सूचना-प्रौद्योगिकी माध्यमों एवं नवीनतम संचार-युक्तियों व प्रविधियों से सुसज्जित एवं अद्यतन रखने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है जिसकी परिकल्पना एवं स्थापना संस्थान के विकास के तीसरे चरण (1980 के बाद) में हुई।

विभाग की संकल्पना के मूल में वर्ष 1969-70 में मंत्रालय द्वारा स्वीकृत की गई भाषा प्रयोगशाला की स्थापना का प्रस्ताव पहला क़दम था। इसके बाद सन् 1070-71 में आगरा मुख्यालय में ध्वनिविज्ञान-सह-भाषा प्रयोगशाला स्थापना की कार्य-योजना का निर्माण इस दिशा में अगला क़दम था।

इस कार्य-योजना को मूर्त रूप सन् 1971-72 में मिला जब 12 बूथ की एक भाषा प्रयोगशाला आगरा में तथा 6 बूथ की भाषा प्रयोगशाला दिल्ली केंद्र में स्थापित की गई। इसके साथ ही मुख्यालय आगरा में कंप्यूटर-केंद्र, दृश्य-श्रव्य कक्ष, ध्वनि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना हुई। इस कंप्यूटर केंद्र एवं दृश्य-श्रव्य कक्ष को आधुनिक शैक्षिक तकनीकी उपकरणों, जैसे - रंगीन टी.वी., वी.सी.आर, ध्वनि विस्तारक यंत्र-प्रणाली, प्री-रिकार्डिंग सुविधा, ओवर-हेड़ प्रोजेक्टर, स्लाइड़-प्रोजेक्टर से सुसज्जित किया गया।

वर्ष 1984-85 में मुख्यालय में भाषा प्रौद्योगिकी एवं दृश्य-श्रव्य एकक की स्थापना हुई जिसने बाद में सूचना एवं भाषा-प्रौद्योगिकी विभाग का वर्तमान रूप लिया।

उद्देश्य -

प्रथम, द्वितीय, विदेशी एवं प्रयोजनमूलक अध्ययन-अध्यापन की दृष्टि से हिंदी पाठ्यक्रमों/ पाठ्यचर्याओं का कंप्यूटरीकृत संसाधन एवं तकनीकी अभिकल्पन

हिंदी के बहु-आयामी विकास में नवीनतम सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) उपकरणों और सुविधाओं का अनुप्रयोग

हिंदी की शिक्षण-प्रशिक्षणपरक सहायक (दृश्य-श्रव्य, इंटरेक्टिव-मल्टीमीडिया) सामग्री का निर्माण, विकास एवं मानकीकरण।

कार्यकलाप -

विभाग के उपर्युक्त उद्देश्यों की विविधता, व्यापकता और विशिष्टता को देखते हुए संस्थान के आगरा, मुख्यालय में विभाग द्वारा संपन्न किए जाने वाले कार्य निम्नलिखित हैं -

  • आईसीटी साधित शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य (संस्थान शिक्षकों, शिक्षार्थियों एवं कार्मिकों के लिए)

  • ऑडियो स्टूडियो एवं डिज़िटल ऑडियो-विज़ुअल एडिटिंग

  • शैक्षणिक परियोजनाओं के तकनीकी पक्ष से संबंधित कार्य

  • परीक्षा, लेखा, प्रशासन विभाग के सूचना-तकनीकी साधित कार्यों में सहयोग

  • सॉफ़्टवेयर संबंधी परामर्श एवं प्रोग्राम विकास

  • कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग, स्मार्ट कक्षाओं और सीसीटीवी सिस्टम आदि का रखरखाव एवं यथासमय उन्नयन

  • ऑनलाइन कक्षाओं, शैक्षणिक कार्यक्रमों (ई-संगोष्ठियाँ/ वेबिनार, विशेष ई-व्याख्यान आदि) एवं बैठकों के आयोजन में तकनीकी सहयोग

आईसीटी साधित शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य

1. अभिनव मल्टीमीडिया शिक्षण कक्ष

2. डिज़िटल भाषा प्रयोगशाला

3. कंप्यूटर प्रयोगशाला

4. वेबेक्स ऑनलाइन संवाद मंच