स्व.श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत,(अल्मोड़ा)

हिंदी विभाग 

About the Department

          राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की स्थापना जुलाई 1973 में हुई थी। यह महाविद्यालय अपनी विकास यात्रा के 50 वर्ष पूर्ण कर चुका है। हिन्दी विभाग का इतिहास महाविद्यालय की स्थापना से ही जुड़ा है। हिन्दी में परास्नातक की कक्षाएं 1977 से प्रारम्भ हुई। विभाग में कुल 4 पद स्वीकृत हैं। चारों पदों पर शिक्षक कार्यरत है जो यूजीसी के मानकों को पूर्ण करते हैं। हिन्दी विभाग का पाठ्यक्रम कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा निर्धारित है। पाठ्यक्रम समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा संशोधित होता रहता है। विश्वविद्यालय द्वारा परास्नातक स्तर पर 2011 एवं स्नातक स्तर पर 2016 में सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई। परास्नातक स्तर पर विद्यार्थियों को विभाग द्वारा एवं स्नातक स्तर पर पुस्तकालय के माध्यम से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। विभाग द्वारा  विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ जैसे भाषण, निबन्ध, काव्य-पाठ,पोस्टर, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। सत्र 2017 में परास्नातक में अध्ययनरत छात्रा ने यूजीसी एवं यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विभाग की कई छात्राओं ने बी.एड प्रवेश परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है।