1. यह मॉक टेस्ट - II स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए हैं।
2. मॉक टेस्ट को हल करने के लिए निर्धारित समय 15 या 20 मिनिट है जिसकी जानकारी टेस्ट को हल करे समय स्क्रीन पर दिखेगी।
3. यदि निर्धारित समय में आपने उत्तर सबमिट नहीं किये तो उत्तर मान्य नहीं होंगे।
4. उत्तर सबमिट करते ही आपको "view score" सन्देश मिलेगा जिसे क्लिक करके आप प्राप्त अंक देख सकते हैं।
5. समय समय पर और भी मॉक टेस्ट पोस्ट किये जायेंगे जिससे परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।
6. नीचे दिए गए पाठ्यक्रम को क्लिक करके mock test को दे पायेंगे |
7. पाठ्यक्रम को क्लिक करने के उपरांत जो लाल रंग की पट्टी वाली लिंक है, वे सभी मॉक टेस्ट पेपर के द्वितीय सेट अपलोड किये गए है |