ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक क्रिकेट लीग करवाई जाएगी इस लीग में जितने खिलाडी समय से पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे उतनी ही टीमे बनेगी खिलाडियों की टीमो का चयन नीलामी द्वारा होगा (केवल वही खिलाडी पात्र होंगे जिन्होंने ऑन्लाइन फॉर्म और फीस भरी होगी) अगर समयावधि में लाइट लगती है तो मेच दुधिया रौशनी में होंगे अन्यथा रोजाना 2 मेच होंगे एक सुबह एक श्याम को ! ऑन्लाइन फॉर्म जल्द ही प्रारम्भ होंगे ! (01-01-2026)