Search this site
Embedded Files
Ganesh Chaturthi 2017

Ganesh Chaturthi 2017


Ganesh Chaturthi is a major Hindu festival. Ganesh Chaturthi is celebrated in various parts of India but is celebrated with great fanfare in Maharashtra. According to Hindu Dharam Shastras, Lord Ganesha was born on the day of Ganesh Chaturthi.

गणेश चतुर्थी पूजा विधि मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी का उत्सव १० दिन तक मनाया जाता हैं और अनन्त चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है।
गणेश पूजन सामग्रीहिन्दू धरम शास्त्रों के अनुसार गणेश पूजन का सबसे अधिक महत्त्व है। गणेश पूजा विधि पूर्वक और पूरी गणेश पूजन सामग्री के साथ करने से गणपति जी सारे विध्न दूर करते है
गणेश चतुर्थी की कहानी शिवपुराण के अनुसार यह वर्णन है कि एक बार माता पार्वती ने स्नान करने से पूर्व अपनी मैल से एक बालक को उत्पन्न करके उसे अपना द्वारपाल बना दिया।
गणेश जी की आरती हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार हर शुभ कार्य से पहले गणेशजी की पूजा की जानी चाहिए और श्री गणेश जी की आरती गाना चाहिए. गणपति जी, गनेश जी PDF/MP3 Hindi Lyrics
Ganpati/Ganesh StotraFind Ganpati Stotra in Hindi, (गणपति / गणेश स्तोत्र) , also know the meaning and you can free download pdf /MP3 version or print it. Meaning & Benefits.
Ganesh Pujan Vidhi In Hindi शास्त्रों के अनुसार किसी भी शुभ काम के करने से पहले गणेश पूजन आवशयक हैं ।गणेश पूजन की सरल विधि जो आप आसानी से खुद ही कर सके हैं। Ganesh Pujan Vidhi In Hindi
Ganesh Mantra | गणेश मंत्रभगवान श्री गणेश अप ने हर रूप में प्रसन्नता और खुशियों का वरदान देते हैं। विधिवत करने पर मात्र 11 दिन में खुशी से झोली भर देंगे गणेशजी के यह 3 मंत्र ।
Ganesh Chalisa | श्री गणेश चालीसाविघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा हर शुभ कार्य के आरंभ में की जाती है, जिसे सारे कार्य सूख पूर्वक संपन्न हो जाते हैं। गणेश चालीसा का पाठ करने से घर में खुशहाली, व्यापार में बरकत तथा हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है।
Google Sites
Report abuse
Google Sites
Report abuse